Vaishno Devi Landslide: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर है. वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे में मंदसौर जिले के दर्शनार्थी भी हादसे का शिकार हुए है , इस हादसे में दो लोगों के मौत हुई है और तीन घायल है जिनका इलाज चल रहा है. जबकि दो लापता हैं.
7 लोग गए थे
दरअसल सात यात्री रविवार को मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव भीलखेड़ी से वैष्णोदेवी के लिए रवाना हुए थे . अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंदसौर जिला निवासी 7 यात्रियों में से एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है , तीन घायल हैं और दो अब भी लापता हैं. हादसे में जिले के लोगों के हताहत होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भीलखेड़ी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
डिप्टी सीएम ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री व मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी और शोक व्यक्त किया. श्रद्धालुओं में फकीर चंद गुर्जर,सोहन बाई ,रतनबाई, देवीलाल, ममता, परमानन्द, अर्जुन शामिल थे.
ये भी पढ़ें हटाए जा सकते हैं छत्तीसगढ़ कैबिनेट के एक मंत्री, हाईकोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी, जानें क्या हैं नियम?
ये भी पढ़ें पुलिस विभाग के RI सस्पेंड, कांस्टेबल से मारपीट के बाद SP ने की कार्रवाई, दूसरे जिले के ASP करेंगे जांच