स्पेशल ट्रेन में CRPF महिला जवान की दो लोडेड मैगजीन और 40 कारतूस चोरी, रेल पुलिस तलाश में जुटी

MP News: स्पेशल ट्रेन में CRPF महिला जवान की दो लोडेड मैगजीन और 40 कारतूस चोरी हो गए हैं. इसके बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: बिहार से कच्चेकुड़ा जा रही स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में चोरों ने सेंधमारी कर दी है जिसमे  बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही CRPF महिला जवान की दो इनसाइज राइफल की लोडेड दो मैगजीन चोरी हो गई, जिसमें40 कारतूस भरे हुए थे. स्पेशल ट्रेन कटनी जंक्शन पहुंचते ही रेल पुलिस को सूचना दी गई.

जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कटनी आउटर में झाड़ियों के बीच दो मैगजीन बरामद कर ली है लेकिन 40 कारतूस अभी भी गायब है जिसकी तलाश जारी है.

मामले पर जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि बिहार से लौट रही स्पेशल ट्रेन कटनी आउटर पर खड़ी थी. इसी दौरान महिला जवान की मैगजीन चोरी होने की घटना हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तलाश शुरू की. 

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Advertisement

40 कारतूस अब भी गायब

कुछ देर बाद आउटर में झाड़ियों के बीच दोनों मैगजीन को बरामद कर ली है लेकिन उसमें भरे 40 कारतूस अभी भी गायब है. जिसकी तलाश की जा रही है.CRPF महिला जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें एक करोड़ के इनामी नक्सली हिड़मा का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी की लाल जोड़े में विदाई, शव से लिपटकर रोई सोनी सोरी

Advertisement

Topics mentioned in this article