पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 3 साल की बच्ची सहित 4 लोगों की मौत, गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर 

Accident: कटनी जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पिकअप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक बच्ची सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी-रैपुरा मार्ग पर बड़गांव के आगे हीरापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटर साइकिल में सवार तीन साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है. 

पिकअप वाहन का चालक रैपुरा से टमाटर लोड करके यूपी जा रही था, तभी बगड़ोर निवासी वंशकार समाज के चार लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने बरजी गए थे, जो मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे. तभी आमने-सामने से हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया. रीठी बाइपास पर पिकअप वाहन खेत में छोड़कर फरार हो गया.

इनकी हुई है मौत 

घटना में 32 वर्षीय अन्नू पिता कोमल बसोर निवासी ग्राम बगड़ौर थाना रैपुरा जिला पन्ना, ढाई वर्षीय कुमारी भारती पिता अन्नू बसोर निवासी ग्राम बगड़ौर थाना रैपुरा, 30 वर्षीय विनोद पिता रमेश बसोर निवासी ग्राम रैपुरा, 32 वर्षीय प्रेमलाल पिता काशीराम बसोर निवासी ग्राम बघवार थाना रैपुरा की मौत हो गई है. मृतकों का पीएम कार्रवाई रीठी सामुदायिक केंद्र में जारी है.रीठी थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ जेसीबी मशीन की मदद से पिकअप वाहन को खेत से निकलकर जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें Contaminated Water Issue: इंदौर को मिले पुरस्कारों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उठाए सवाल, कहा-ये एक गंभीर चेतावनी है 

Advertisement

ये भी पढ़ें इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बहा- ‘सबसे साफ़ शहर' में दूषित पानी से 11 मौतें, 1400 बीमार, सिस्टम की नाकामी है

Topics mentioned in this article