LPG Cylinders Theft: गैस एजेंसी से सिलेंडर ले उड़े बदमाश, कुल 61 सिलेंडरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

LPG Gas Cylinder: सिलेंडर चोर बदमाशों ने गैस एजेंसी के गोदाम से कुल 100 एलपीजी गैस सिलेंडर उठाए थे, लेकिन महज 61 गैस सिलेंडर ही साथ लेकर जा पाए, क्योंकि चोरी में इस्तेमाल गाड़ी में 100 सिलेंडरों को रखने की जगह नहीं थ, इसलिए चोरों ने 40 सिलेंडर झाड़ियों में फेंककर भाग निकले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
THIEVES STOLE LPG GAS CYLINDER FROM GAS AGENCY,

Gas Cylinders Theft Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार को एक गैस एजेंसी से चोर 61 एलपीजी सिलेंडर लूटकर फरार हो गए. गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर घुसे बदमाशों ने कुल 100 सिलेंडर चुराए थे, लेकिन महज 61 सिलेंडर ही अपने साथ ले सके, क्योंकि चोरी में इस्तेमाल गाड़ी में और सिलेंडर रखने की जगह नही ंथी.

सिलेंडर चोर बदमाशों ने गैस एजेंसी के गोदाम से कुल 100 एलपीजी गैस सिलेंडर उठाए थे, लेकिन महज 61 गैस सिलेंडर ही साथ लेकर जा पाए, क्योंकि चोरी में इस्तेमाल गाड़ी में 100 सिलेंडरों को रखने की जगह नहीं थ, इसलिए चोरों ने 40 सिलेंडर झाड़ियों में फेंककर भाग निकले.

ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

24-25 जनवरी की दरमियानी रात हुई सिलेंडर की चोरी

मामला बड़वारा थाना क्षेत्र का है, जहां इन दिनों चोरों के हौसले बहुत बुलंद हैं. वारदात रोहनिया गांव में स्थित गैस एजेंसी का है. चोरी 24-25 जनवरी की दरमियानी रात में हुई है. बताया जाता है कि बड़वारा थाना क्षेत्र आजकल आए दिन हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं.

ताला तोड़कर गैस एजेंसी के गोदाम का घुसे थे बदमाश

रिपोर्ट के मुताबिक बेखौफ बदमाश 24-25 जनवरी की दरमियानी रात रोहनिया गांव के पास स्थित गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर घुसे वहां रखे 61 गैस सिलेंडर चोरी करके ले गए. बड़ी बात ये है कि सिलेंडर चोरी को अंजाम देने वाले चोर अपने साथ ​लोडर वाहन लेकर आए थे, तांकि उसमें आसानी से सिलेंडर रख कर ले जा सकें.. 

ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

Advertisement
सुबह-सबेरे जब कर्मचारी गैस एजेंसी पहुंचे, तब चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. ​गैस एजेंसी की मैनेजर रानी कुशवाहा ने घटना की सूचना तुरंत बड़वारा थाना पुलिस को दी. फिलहाल, योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए सिलेंडर की चोरी को लेकर जांच में पुलिस जुट गई है. 

एजेंसी के पास झाड़ियों में पड़े मिले 40 से अधिक सिलेंडर

एएसपी कटनी संतोष डेहरिया ने बताया कि बदमाशों गैस एजेंसी गोदाम के ताले तोड़कर साथ लाए वाहन में 61 गैस सिलेंडर लादकर फरार हुए. घटनास्थल का मुआयना किया गया तो झाड़ियों में 40 से अधिक सिलेंडरों को पड़े मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है, एएसपी ने बताया कि चोरों को पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-Judicial Inquiry: इंदौर पेयजल त्रासदी की होगी न्यायिक जांच, आयोग चार हफ्ते में सौंपगी अंतरिम रिपोर्ट