Pregnant Wife Murder in Katni: मध्य प्रदेश के कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत जरवाही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को पत्थर से कुचलकर की हत्या
मृतिका के भाई जयराम बर्मन ने बताया कि उसकी बहन शिवानी की 9 महीने पहले ही रवि बर्मन के साथ शादी हुई थी और वो गर्भवती थी. पति-पत्नी के बीच रक्षाबंधन के पहले से विवाद चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले बहन के ससुर ने अपनी जिम्मेदारी पर उसे ससुराल वापस लेकर आए. इसी बीच पति-पत्नी के बीच विवाद फिर बढ़ गया और आरोपी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
घटना पर एसआई दीपू कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जरवाही गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर शिवानी नाम की महिला पर उसके पति रवि शंकर बर्मन ने घरेलू विवाद पफ पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृतिका गर्भवती थी. हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.