कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश का VIDEO! परेशान शख्स ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, लोगों ने बचाया

कटनी के Collector Office में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स द्वारा Self-immolation Attempt का वीडियो Viral Video Madhya Pradesh में तेजी से फैल रहा है. घटना में भारत पटेल ने Police Allegations लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़का, लेकिन लोगों ने बचा लिया. MP Administration News के अनुसार पुलिस पूछताछ जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Collector Office Self-immolation Attempt: मध्य प्रदेश के कटनी के कलेक्टर ऑफिस के सामने मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में पहुंचा एक शख्स अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़कने लगा. उसने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रोककर उसकी जान बचा ली. यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है.

कलेक्टर ऑफिस में बड़ा हंगामा

दरअसल, कटनी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान भारत पटेल नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी के झोले से अचानक पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर छिड़कना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत उसे पकड़कर आत्मदाह करने से रोक लिया.

पुलिस पर गंभीर लगाए आरोप 

भारत पटेल ने बताया कि ढाई साल पहले स्लीमनाबाद पुलिस ने कथित तौर पर दबंगों के इशारे पर उसके साथ मारपीट की थी. उसका आरोप है कि उस समय न पुलिस ने उसका मुलाहजा करवाया और न ही इलाज. इसी दर्द से परेशान होकर वह लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.

इलाज न मिलने की शिकायत

जनसुनवाई में कलेक्टर ने उसके इलाज का निर्देश दिया था, लेकिन भारत का कहना है कि अस्पताल में उसे ठीक से इलाज नहीं मिल रहा. इसी नाराज़गी में वह आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने पहुंच गया. उसका कहना है कि दर्द से वह आज भी परेशान है और न्याय नहीं मिल पा रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Review Meeting: स्टूडेंट्स की अटेंडेंस से लेकर परीक्षा परिणाम तक, स्कूल शिक्षा विभाग में CM का इस पर रहा जोर

बड़े अधिकारियों से भी कर चुका है शिकायत

भारत पटेल ने बताया कि वह अपनी शिकायत मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा चुका है. लेकिन निचले स्तर पर कार्रवाई न होने से वह हताश हो गया है. उसका कहना है कि हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन वास्तविक समाधान नहीं होता.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी, पूछताछ जारी

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भारत पटेल को थाने ले गई. अधिकारी अब उससे पूरे मामले में पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और आगे क्या कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- लड़कियों ने काटा बवाल! एसिड-ब्लेड से किया हमला, अनैतिक गतिविधियों पर समझाने पहुंचे थे लोग