Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में कल हुए गोलीकांड में बाद स्थानीय लोगो में जमकर आक्रोश देखने को मिला. इसके बाद अब ये बताया जा रहा है कि आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. हालांकि इसके पहले सुनवाई का मौका भी देगा.
विधायक ने की थी मांग
दरअसल कल बीजेपी के पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक संजय पाठक ने आरोपियों के अवैध मकान को ध्वस्त करने की मांग भी प्रशासन से की थी.
जिसके बाद कलेक्टर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक स्टैंडर्ड प्रकिया निर्धारित की गई है, जिसमें सुनवाई का अवसर देकर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद कैमोर द्वारा विधिवत मानक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी.
एसपी ने लिया ये एक्शन
इस घटना के बाद एसपी ने प्राथमिक तौर पर थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.वहीं विजयराघवगढ़ और कैमोर थाना क्षेत्र में आज से कलेक्टर ने धारा 163 लागू कर दिया है. जिसमें 5 या उससे ज्यादा समूह में व्यक्ति एक साथ नहीं चल सकते हैं और किसी भी तरह का अस्त्र शस्त्र नहीं रख सकते हैं.