इंदौर के बाद कटनी में अनियंत्रित हाइवा का कहर, यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसा डंपर, 5 लोग घायल

Katni Road Accident: कटनी में बेकाबू हाईवा ने 5 लोगों को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक, तेज बारिश से बचने के लिए कुछ यात्री प्रतीक्षालय में रुके थे. इसी दौरान कटनी की तरफ से आ रहा हाईवा अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय में घुस गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Katni Tragic Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर के कोहराम मचाने के बाद अब कटनी जिले में तेज रफ्तार हाईवा का कहर देखने को मिला. यहां ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में कॉलेज के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में अचानक एक तेज रफ्तार हाइवा घुस गया, जिससे वहां पर मौजूद 5 लोग घायल हो गए.

कटनी में अनियंत्रित हाइवा का कहर, 5 लोग घायल

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में भर्ती कराया गया है. हालांकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जबलपुर रेफर किया गया है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ढीमरखेड़ा कॉलेज के पास बने एक यात्री प्रतीक्षालय में बारिश के दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे, तभी एक हाइवा अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसी, जिससे वहां मौजूद 5 लोग घायल हो गए है. घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल शख्स को जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े: Indore Road Accident: इंदौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र जोशी की मौत, खौफनाक ट्रक हादसे में हुए थे घायल

Advertisement
Topics mentioned in this article