Karwa Chauth Suicide Case in Sehore: करवा चौथ का त्योहार जहां प्यार और साथ का प्रतीक माना जाता है, वहीं सीहोर से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया.त्योहार की रात जब सभी पति-पत्नी एक-दूसरे की लंबी उम्र की कामना कर रहे थे, उसी रात एक पति ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.मामला सीहोर के गणेश मंदिर रोड स्थित एक कॉलोनी का है, जहां रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बच्चों संग छोड़कर चली गई पत्नी
जानकारी के अनुसार, करवा चौथ के दिन धर्मेंद्र की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी.उसके अचानक चले जाने से धर्मेंद्र बेहद परेशान था.पत्नी और बच्चों के बिना वह खुद को अकेला महसूस कर रहा था और मानसिक रूप से टूट चुका था.धर्मेंद्र ने पत्नी और बच्चों के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.इसके बाद घर आकर फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें- Jhola Chhap Doctor: झोला छाप डॉक्टर के कारण MP में गई एक और जान, 2 साल की मासूम को लगाया गलत इंजेक्शन
परिजनों ने बताया- सदमे में था धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के परिवार वालों का कहना है कि पत्नी और बच्चों के चले जाने के बाद वह बिल्कुल टूट गया था.वह अक्सर उन्हें ढूंढने की बात करता और रो पड़ता था.परिजनों के मुताबिक, पुलिस से भी उसे कोई संतोषजनक मदद नहीं मिली, जिससे उसकी हताशा और बढ़ गई।
त्योहार की रात अकेलेपन ने ली जान
मामले की जानकारी देते हुए मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि धर्मेंद्र ने यह कदम पत्नी के चले जाने के सदमे में उठाया.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.