करवा चौथ पर उजड़ा सुहाग! बच्चों संग गायब हुई पत्नी, सदमे में पति ने की आत्महत्या 

करवा चौथ की रात सीहोर में दर्दनाक घटना सामने आई. गणेश मंदिर रोड निवासी धर्मेंद्र कुशवाह ने पत्नी और बच्चों के गायब होने के सदमे में आत्महत्या कर ली. पत्नी करवा चौथ के दिन दो बच्चों संग घर छोड़कर चली गई थी. धर्मेंद्र ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन निराश होकर उसने फांसी लगा ली. पढ़िए पूरा Karwa Chauth Suicide Case और Sehore Tragic Incident

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Karwa Chauth Suicide Case in Sehore: करवा चौथ का त्योहार जहां प्यार और साथ का प्रतीक माना जाता है, वहीं सीहोर से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया.त्योहार की रात जब सभी पति-पत्नी एक-दूसरे की लंबी उम्र की कामना कर रहे थे, उसी रात एक पति ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.मामला सीहोर के गणेश मंदिर रोड स्थित एक कॉलोनी का है, जहां रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बच्चों संग छोड़कर चली गई पत्नी 

जानकारी के अनुसार, करवा चौथ के दिन धर्मेंद्र की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी.उसके अचानक चले जाने से धर्मेंद्र बेहद परेशान था.पत्नी और बच्चों के बिना वह खुद को अकेला महसूस कर रहा था और मानसिक रूप से टूट चुका था.धर्मेंद्र ने पत्नी और बच्चों के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.इसके बाद घर आकर फांसी लगा ली.

ये भी पढ़ें- Jhola Chhap Doctor: झोला छाप डॉक्टर के कारण MP में गई एक और जान, 2 साल की मासूम को लगाया गलत इंजेक्शन

परिजनों ने बताया- सदमे में था धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के परिवार वालों का कहना है कि पत्नी और बच्चों के चले जाने के बाद वह बिल्कुल टूट गया था.वह अक्सर उन्हें ढूंढने की बात करता और रो पड़ता था.परिजनों के मुताबिक, पुलिस से भी उसे कोई संतोषजनक मदद नहीं मिली, जिससे उसकी हताशा और बढ़ गई।

Advertisement

त्योहार की रात अकेलेपन ने ली जान

मामले की जानकारी देते हुए मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि धर्मेंद्र ने यह कदम पत्नी के चले जाने के सदमे में उठाया.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.