शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का बड़ा बयान, कहा- हमारे नेता के सामने दिल्ली भी है नतमस्तक

MP News: अपने संबोधन के दौरान कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज कराई है. अपने लगातार अपना आशीर्वाद अपने नेता को दिया है. क्षेत्र की जनता ने छह बार शिवराज जी को बुधनी विधानसभा से विधायक बनाया है, वह एकमात्र ऐसे नेता है जिनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश का सीहोर जिला पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का गृह जिला है. इस क्षेत्र में उनका परिवार भी चुनाव में काफी सक्रिय रहता है. इसी क्रम में सीहोर के भेरूंदा में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिक के चौहान (Kartikey Singh Chouhan) और उनकी माता साधना सिंह (Sadhna Singh) शामिल हुईं. इस सम्मेलन में कार्तिकेय और साधना सिंह ने बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly Seat) से शिवराज सिंह चौहान को ऐतिहासिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने भी जनता को संबोधित किया.

Advertisement

कार्तिकेय ने क्या कहा?

अपने संबोधन के दौरान कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज कराई है. अपने लगातार अपना आशीर्वाद अपने नेता को दिया है. क्षेत्र की जनता ने छह बार शिवराज जी को बुधनी विधानसभा से विधायक बनाया है, वह एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ती है. मैं आपके चरणों में नमन करता हूं. इस दौरान कार्यक्रम में BJP जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं कार्यकर्ताओं से कार्तिकेय चौहान ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की.

Advertisement
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली. 2023 के चुनाव में कई उंगलियां उठीं, लेकिन आपने बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं. 2023 में लोगों ने कहा कि सरकार बनाना मुश्किल है. लेकिन ऐसे विपक्षी और बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम प्रदेश की जनता ने किया.

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि 2024 के चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. जो चौंकाने वाले थे. लेकिन परिणाम सामने आए और डेढ़ लाख से अपने जीत दर्ज कराई. कार्तिकेय ने कहा आपके नेता बड़े नेताओं में जाने जाते है.

Advertisement
कार्तिकेय ने यह भी कहा कि शिवराज जी मुख्यमंत्री थे तो CM के तौर पर दिल्ली जाते थे, लेकिन अब वे CM नहीं है तो और लोकप्रिय हो गए. वे बड़ी जीत के साथ दिल्ली गए हैं. आज दिल्ली भी नतमस्तक है. पूरा दिल्ली उन्हें पहचानता है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती हैं. ये सब आपके द्वारा ही संभव हुआ है.

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के प्यार और सम्मान की बदौलत में यहां तक पहुंचा हूं मैं आपके चरणों में नमन करता हूं व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से मैं नहीं आ सका अगले सप्ताह जरूर आऊंगा विकास के कार्य लगातार निरंतर जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को इन फसलों के लिए 100% खरीद का दिया आश्वासन