कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान! पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Pashupatinath Temple MP : एक श्रद्धालु ने बताया, "हम हर साल यहां आते हैं. दीपदान करने से बहुत खुशी मिलती है और ऐसा लगता है जैसे भगवान हमारी हर मनोकामना पूरी करेंगे. कार्तिक मास का उपवास करना हमारी परंपरा है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान! पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मंदसौर में मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन सैकड़ों श्रद्धालु इकट्ठा हुए. इस खास मौके पर लोगों ने दीपदान किया और भगवान से आशीर्वाद मांगा. हिंदू धर्म में कार्तिक मास और खासकर पूर्णिमा का दिन बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन नदी में स्नान करके दीपदान करने से न सिर्फ इस जन्म, बल्कि अगले सात जन्मों तक व्यक्ति बुद्धिमान और धनवान बनता है. श्रद्धालुओं ने बताया कि जो लोग कार्तिक मास में रोज उपवास रखते हैं. वे तो यहां आते ही हैं लेकिन जो उपवास नहीं कर पाते. वे भी इस दिन दीपदान जरूर करते हैं. इस तरह उन्हें भी पुण्य मिलता है.

श्रद्धालुओं की तैयारी

शिवना घाट पर लोग बांस से बनी टाटिया (दीप रखने का साधन) लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे. घाट पर दीपों की रोशनी से मनमोहक नजारा देखने को मिला. महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, सभी ने बड़े उत्साह से दीपदान किया. प्रशासन ने इस बड़े आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी भीड़ को संभालने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज करने से पहले व्रती क्यों खाती हैं दही-चूड़ा ?

क्या बोले श्रद्धालु ?

एक श्रद्धालु ने बताया, "हम हर साल यहां आते हैं. दीपदान करने से बहुत खुशी मिलती है और ऐसा लगता है जैसे भगवान हमारी हर मनोकामना पूरी करेंगे." एक महिला श्रद्धालु ने कहा, "कार्तिक मास का उपवास करना हमारी परंपरा है. जो उपवास नहीं रख सकते, वे भी इस दिन दीपदान करते हैं. " जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक मास में पशुपतिनाथ मंदिर के प्रांगण में इलाके का मशहूर मेला भी लगता है. यहां दूर-दूर से लोग खरीदारी करने और भगवान के दर्शन करने आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

किसे भूलकर भी नहीं रखना चाहिए व्रत ? फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

Topics mentioned in this article