Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कर्नाटक राज्य से चोरी कर भागे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 20,58,400 रुपये का मशरूका बरामद किया है, जिसमें क्रेटा कार, चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल फोन शामिल हैं.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल12 मार्च 2025 की रात 10:40 बजे थाना प्रभारी हनुमना को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद क्रेटा कार (क्रमांक HP 38 F 7131) में दो संदिग्ध हनुमना बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने थाना शाहपुर प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारती और चौकी खटखरी प्रभारी उपनिरीक्षक आरती वर्मा के साथ घेराबंदी की.
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक वकार अहमद शेख खरगोन और दूसरा दस्तगीर कुरैशी भिंडी बाजार सूरत (गुजरात) का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 01/25 के तहत धारा 35(1-ड), 303(2) बीएनएसएस में मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है.इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक संदीप भारती, आरती वर्मा समेत पुलिस टीम के कई जवानों की सराहनीय भूमिका रही. हनुमना पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों से संबंध! वन विभाग के दो अस्थायी मजदूरों पर लगा UAPA, मंडला में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ये भी पढ़ें TI Death: होली की ड्यूटी कर रहे टीआई की मौत, दबंग अफसरों में होती थी संजय की गिनती