Thief Arrested: कर्नाटक से कार, गहने, कैश चोरी कर भाग रहे थे चोर, MP में पुलिस ने ऐसे दबोचा  

MP News: कर्नाटक से लाखों रुपए की चोरी कर भाग रहे दो लोगों को मध्य प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कर्नाटक राज्य से चोरी कर भागे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 20,58,400 रुपये का मशरूका बरामद किया है, जिसमें क्रेटा कार, चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल फोन शामिल हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दरअसल12 मार्च 2025 की रात 10:40 बजे थाना प्रभारी हनुमना को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद क्रेटा कार (क्रमांक HP 38 F 7131) में दो संदिग्ध हनुमना बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने थाना शाहपुर प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारती और चौकी खटखरी प्रभारी उपनिरीक्षक आरती वर्मा के साथ घेराबंदी की.

Advertisement
हनुमना के मसुरिहा टोल प्लाजा पर कार को रोका गया और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से क्रेटा कार, चांदी के बर्तन व ज्वेलरी, आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वेलरी, चार मोबाइल फोन और 5,33,400 रुपए नकदी यानि कुल मिलाकर ₹20,58,400 जब्त किया गया है. 

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक वकार अहमद शेख खरगोन और दूसरा दस्तगीर कुरैशी भिंडी बाजार सूरत (गुजरात) का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 01/25 के तहत धारा 35(1-ड), 303(2) बीएनएसएस में मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है.इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक संदीप भारती, आरती वर्मा समेत पुलिस टीम के कई जवानों की सराहनीय भूमिका रही. हनुमना पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और मजबूत हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों से संबंध! वन विभाग के दो अस्थायी मजदूरों पर लगा UAPA, मंडला में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें TI Death: होली की ड्यूटी कर रहे टीआई की मौत, दबंग अफसरों में होती थी संजय की गिनती


 

Topics mentioned in this article