Kanwar Yatra: उज्जैन-ओंकारेश्वर में उमड़ रही भक्तों की भीड़, कांवड़ यात्रा की भव्य तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Sawan 2025: सावन के महीने में इंदौर और उज्जैन में कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ती है. जिसे लेकर यहां विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कांवड़ यात्री मां नर्मदा का जल लेकर लगभग 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में जल अर्पित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahakaleshwar-Omkareshwar Jyotirlinga Kanwar Yatra 2025: भारतीय संस्कृति में श्रावण मास का विशेष महत्व है. शुक्रवार से इस पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भगवान शिव की भक्ति में डूबे सैकड़ों कांवड़ यात्रियों (Kawad Yatra) ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्त मां नर्मदा का जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं.

ओंकारेश्वर में सावन के महीने में उमड़ रही भक्तों की भीड़

श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इंदौर और उज्जैन में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कांवड़ यात्री मां नर्मदा का जल लेकर लगभग 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में जल अर्पित करते हैं. यह यात्रा इंदौर से होकर गुजरती है, जिसके लिए प्रशासन ने रूट चिह्नित किए हैं और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है.

Advertisement

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर किए गए व्यापक इंतजाम

खासकर सोमवार को प्राचीन मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Advertisement

कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर पहुंच रहे उज्जैन

इंदौर के डीसीपी (यातायात) अरविंद तिवारी ने बताया, 'श्रावण मास शुरू हो गया है और कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंच रहे हैं. हमने सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की है. संबंधित थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. भीड़ के आधार पर डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण की योजना बनाई जाती है. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी, ताकि यात्रियों को कोई समस्या न हो.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सावन के इस पवित्र महीने में कांवड़ यात्रियों का उत्साह चरम पर है और हमारी कोशिश कांवड़ यात्रा को सफल बनाना है. 

सावन में दूर-दूर से आते हैं शिवभक्त

बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने कहा, 'सावन भगवान शिव का महीना है. इस दौरान भक्त मां नर्मदा का जल लेकर उज्जैन में श्री महाकालेश्वर का अभिषेक करने पहुंचते हैं. प्रशासन को कांवड़ यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. जिन जगहों से कांवड़ यात्रा निकालेगी, उस मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के संचालकों की ओर से नाम से संबंधित बोर्ड लगाया जाना चाहिए. यदि इस दौरान किसी व्यक्ति ने गलत नाम का बोर्ड लगाया हो तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.'

ये भी पढ़े: Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

Topics mentioned in this article