"कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, होंगे पार्टी के लिए CM का चेहरा" : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरा खजाना लूट डाला. जिनके पास 18 साल पहले सिर्फ साइकिलें थीं वे आज करोड़ों अरबो में घूम रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय की है. हम अगर अभी खर्च कर देंगे तो चुनाव में खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे. हमारे प्रत्याशी अपने खून पसीने की कमाई चुनाव के समय ही खर्च करेंगे इसलिए प्रत्याशियों के नामो की घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्वालियर:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस बात को गलत बताया कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे ही हमारे नेता है और उनको ही सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है, वो विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की कोई जल्दी नही है.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशियों के पास बीजेपी नेताओं की तरह भ्रष्टाचार की कमाई नही है, मेहनत की कमाई को चुनाव शुरू होने पर ही खर्च करेंगे और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आचार संहिता के बाद ही करेंगे.

बीजेपी नेताओx पर साधा निशाना

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरा खजाना लूट डाला. जिनके पास 18 साल पहले सिर्फ साइकिलें थीं वे आज करोड़ों अरबो में घूम रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय की है. हम अगर अभी खर्च कर देंगे तो चुनाव में खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे. हमारे प्रत्याशी अपने खून पसीने की कमाई चुनाव के समय ही खर्च करेंगे इसलिए प्रत्याशियों के नामो की घोषणा आचार संहिता लगने के बाद ही करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढें: इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से होगा विसर्जन... पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान

इंडिया रैली टलने पर ये कहा

इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली के टलने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि गठबंधन की मीटिंग की चर्चा दिल्ली में हुई थी लेकिन अभी गठबंधन के नेताओं ने डेट तय नहीं की है. आपस में विचार विमर्श करके अगर भोपाल में बैठक की जानी है तो इसकी घोषणा की जाएगी जब हमारे सभी नेता बैठकर तय करेंगे तभी घोषणा की जाएगी.

Advertisement

जन आक्रोश रैली से करेंगे जनता को जागरूक

सनातन धर्म पर गठबंधन से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर गठबंधन के अन्य लोगों के डरने की बात पर उन्होंने कहा कि हम 19 तारीख से जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं जो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं जिनके पास जनता का कोई कार्यक्रम नहीं हैं, उन्होंने जनता को, नौजवानों को, किसानों को बर्बाद कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लोगों को समझाने ये रैली निकल रही है और हम लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेंगे और सरकार को इस बार फिर बदलेंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article