देवास पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण

देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में Kailash Vijayvargiya ने करोड़ों रुपये के development works का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. MP minister latest updates के तहत सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े projects का शुभारंभ किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kailash Vijayvargiya Dewas Visit: देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत बुधवार को देखने को मिली. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय यहां पहुंचे और करोड़ों रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. दौरे की शुरुआत नगर परिषद भौरासा से हुई.

सड़कों समेत कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

भौरासा में मंत्री विजयवर्गीय ने 588.92 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़कों और अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इनमें बस स्टैंड से आजाद चौक तक की मुख्य सड़क, सिकखेड़ी रोड, काकड़दा रोड, वार्ड 2 का श्मशान घाट मार्ग, वार्ड 6 का भंवरनाथ मार्ग और वार्ड 8 का पंडकपाल रोड शामिल हैं.

शहीद को दी श्रद्धांजलि

इसके बाद मंत्री संवरसी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद संजय मीणा के निवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया.

शिक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूती

टोंकखुर्द में मंत्री ने 131 लाख रुपये की लागत से बने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा खरेली में 123.20 लाख रुपये से बने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और चिड़ावद में 306.80 लाख रुपये की लागत से तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश पर कर्ज को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने खोला मोर्चा, जानिए कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?

'सरकार का लक्ष्य, हर गांव में विकास'

मंत्री विजयवर्गीय ने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूती देना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Advertisement

1150 लाख से अधिक के प्रोजेक्ट का शुभारंभ

पूरा दौरा मिलाकर मंत्री ने लगभग ₹1150 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए विकास का नया अध्याय बताया.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता की हत्या पर सीएम यादव हुए सख्त, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले

Advertisement