मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्म श्री से सम्मानित कैलाश खेर के ग्वालियर में हो रहे शो में हंगामा हो गया. कैलाश खेर की परफॉर्मेंस के दौरान अचानक बेकाबू हो गई, लोग बैरीकेट तोड़कर सिंगर कैलाश खेर के पास स्टेज की तरफ आगे बढ़ने लगे, इससे हालात बिगड़ गए. स्थति संभालने के लिए कैलाश खेर की परफॉर्मेंस को बीच में ही बंद करना पड़ गया.
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मेला मैदान में भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी की जन्म जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति देने आए थे. वे अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध ही रहे थे कि अचानक अफरा-तफरी मच गई, लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और बैरीकेट को तोड़कर, उसके ऊपर से कूदकर स्टेज तक पहुंच गई.
'आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं'
हालात बिगड़ते देख सिंगर कैलाश खेर ने लोगों से शांत होने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने. इससे कैलाश खेर भी नाराज नजर आए. उन्हें स्टेज से ही कहना पड़ा, 'आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं', ऐसा न करें. इसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया गया. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई.
बड़ी संख्या में पहुंचे थे प्रशंसक
बता दें कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्म श्री से सम्मानित कैलाश खेर के लोग दीवाने हैं. ‘तेरी दीवानी', ‘सइयां' और ‘बम लहरी' जैसे उनके गाने लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. ऐसे में उनके के शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन, लाइव शो में मची भगदड़ ने ग्वालियर की छवि को नुकसान पहुंचाया है.