ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज, मंच पर महिला के बैग से निकलवाया गुटखा और फिर...

MP News in Hindi: एक महिला गुटखा खा रही थी, जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पकड़ लिया. सिंधिया उस दौरान मंच पर थे. उस दौरान उन्होंने महिला को एक सीख दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shivpuri News: शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एक वाक्या देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री की नजर एक महिला पर पड़ी, जो गुटखा खा रही थी. सिंधिया ने महिला को रोका और कहा कि अपनी सेहत का ख्याल रखो. उन्हें पाठ पढ़ाया कि गुटखा खाना कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता है.

सिंधिया ने मुस्कराते हुए महिला से कहा- गुटखा मत खाओ बहन. इतना ही नहीं, महिला के बैग में रखा गुटखे के पाउच को भी सभी के सामने फेंकने को कहा. महिला को सलाह दी कि गुटखा खाना सेहत के लिए खराब है. इसके बाद उन्होंने बड़े ही आत्मीय अंदाज में कहा, मुस्कुराओ दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली. खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी.

Advertisement

लोगों को दिया संदेश

महिला का गुटखे का पैकेट फेंककर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. गुटखा खाती महिला और सिंधिया के संवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक्टिव हुईं यशोधरा राजे सिंधिया

वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में लौटती नजर आ रही हैं. यशोधरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर "जनता पूछती है" हैशटैग के साथ सरकार से सवाल पूछना शुरू किया है. यशोधरा ने ग्वालियर के विवेकानंद नीडम पुल का उद्घाटन नहीं होने पर सरकार से सवाल पूछा है. इसके अलावा, उन्होंने तीन खेल अकादमियों के बंद होने पर भी सवाल उठाया है.  उन्होंने कहा कि ये अकादमी बेटियों के लिए रनवे हैं और इन्हें बंद नहीं होना चाहिए. वह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया की छोटी बहन हैं

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना ब्याज के लोन लेकर संपन्न हो रहे किसान, फसल बेचकर वापस कर देते पैसा; जानिए कैसे मिल रही मदद

Topics mentioned in this article