Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय टेलीकाम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उनके ही दफ्तर में स्क्रीन पर रोड मैप समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल रही तस्वीर में सिंधिया मंत्री गडकरी को रोड मैप के जरिए ग्वालियर चंबल संभाग में परिवहन की बढ़ती मांगों को समझाने को कोशिश कर रहे हैं.
गडकरी ने ग्वालियर चंबल संभाग से जुड़े कई प्रोजेक्टस को दी स्वीकृति
सिंधिया ने परिवहन मंत्री गडकरी से रोड मैप के जरिए जनता को होने वाला सीधा फायदे के बारे में बताया. इससे पहले, दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात में पहले से निर्धारित प्रोजेक्ट पर रोड मैप प्रदर्शन से पहले क्षेत्रीय विधायकों की मांगों को भी सुना और परिवहन मंत्री गडकरी ने कई प्रोजेक्टस पर मौखिक स्वीकृति भी दी.
करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों मंत्रियों ने मराठी में की वार्ता
दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक में दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच मराठा कनेक्शन भी देखने को मिला. दोनों ने मराठी में एकदूसरे से खूब बातें की. इस बैठक में भोपाल से कई एनएचएआई के कई अधिकारी भी जुड़े थे और कई अधिकारी मीटिंग में भी साथ भी मौजूद थे.
पीपीटी प्रजेंटेशन देने परिवहन मंत्री के दफ्तर पहुंचे थे सिंधिया
रिपोर्ट के मुताबिक चंबल संभाग में बढ़ती परिवहन और सड़कों की जरुरतों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवहन मंत्री के सामने रोड मैप पेश किया. परिवहन मंत्री के दफ्तर में पहुंचे सिंधिया ने पहले ग्वालियर चंबल संभाग में परिवहन से जुड़े सभी प्रोजेक्ट की चर्चा की, लेकिन साथ लेकर गए पीपीटी पर प्नजेंटेशन नहीं हो पाया.
सिंधिया ने छड़ी की मदद से गडकरी को समझाया पूरा रोड मैप
पीपीटी प्रजेंटेशन में असफल होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवहन मंत्री को पूरा प्रोजेक्ट समझने खुद स्क्रीन पर चले गए व छड़ी की मदद से परिवहन मंत्री को पूरी योजना को रोड मैप के जरिए समझाने लगे. सिंधिया ने परिवहन मंत्री गडकरी से कहा कि जिस तरह से देश का विकास हो रहा है, उस गति में मध्य प्रदेश के साथ - साथ ग्वालियर संभल संभाग को भी शामिल किया जाना जरूरी है.
गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में परिवहन योजनाओं की मांग की
गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग के साथ अपने संसदीय क्षेत्र गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भी कई परिवहन योजनाओं को स्वीकृति देने की मांग की. उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग में विकास की गति को तेज करने और परिवहन को ज्यादा सुगम बनाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्टी तक जानिए MP का हाल