Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले साल तक दस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है. सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय मंत्री सिंधिया मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने 350 अभ्यर्थियों को रोजगार नियुक्ति पत्र वितरित किए.
बता दें कि आज देश भर में रोज़गार मेले आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीएसएफ़ अकादमी टेकनपुर में भी मेला आयोजित किया गया. अकादमी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई. इस मौके पर बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अपर महानिदेशक सेवांग नामग्याल और ब्रजेश कुमार महानिरीक्षक संयुक्त निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
क्या बोले सिंधिया?
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज के दिन देश भर मैं 45 स्थानों पर अलग अलग विभागों मैं चयनित हुए 71 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं इसी क्रम में यह आयोजन हुआ है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि दिसंबर 2025 तक दस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए और इसी संकल्प को पूरा करते हुए लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं.
ड्रोन टेक्नोलॉजी पर क्या कहा?
सिंधिया ने ड्रोन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग अब कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी किया जा रहा है और आने वाले समय में इसके माध्यम से लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ और नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, जिनसे देश मैं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और एक विकसित भारत बनता जा रहा है.
प्रधानमंत्री के कटआउट के सामने वितरित हुए प्रमाण पत्र
खास बात यह रही कि नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कट आउट तैयार करवाया गया और इसी कट आउट के साथ नियुक्ति पत्र लेते हुए के फोटो प्रत्येक चयनित उम्मीदवार द्वारा खिंचवाए गए. ऐसा लग रहा था मानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहकर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने खुशी जताई है. कार्यक्रम में अकादमी के अधिकारी कर्मचारी, नेतागण सहित बड़ी संख्या में वह छात्र मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- भोपाल में 'दंडवत' होकर गुहार लगा रहे हैं 'शिक्षक', पूछा- कब तक वेटिंग में रहेंगे हम