Ashoknagar: अशोकनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सिंधिया, कलेक्टर आदित्य सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे

Ashoknagar: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिवर्षा और बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया और प्रभावित लोगों को खाद्यान्‍न सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सिंधिया ने कलेक्टर आदित्य की तारीफ में कसीदे पढ़े.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jyotiraditya Scindia reached Flood affected areas Ashoknagar: केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बाढ़ प्रभावित किसानों का हाल जानने अशोकनगर पहुंचे और नईसराय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त ग्रामों का भ्रमण किया. साथ ही राहत सामग्री बांटी. इस दौरान उन्होंने अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह की जमकर तारीख की. आज दूसरे दिन भी सिंधिया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे.

अशोकनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सिंधिया

केंद्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अशोकनगर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. शुक्रवार को बाढ़ से प्रभावित तहसील नईसराय के ग्राम अखाईघाट, ग्राम शाजापुर, ग्राम पोरुखेड़ी, ग्राम अमरोड़ सिंगराना का भ्रमण किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद किया. साथ ही प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की जानकारी भी ली.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर आदित्य सिंह की तारीफ करते हुए कहा, 'आपके पास ऐसे कलेक्टर हैं जो गाड़ी में बैठकर बत्ती नहीं जलाते, बल्कि साइकिल पे बैठकर अशोकनगर से चंदेरी पहुंच जाते हैं. 

सिंधिया ने कलेक्टर आदित्य की तारीफ में पढ़े कसीदे

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कलेक्टर आदित्य सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा कि कलेक्टर साइकिल से ही आपके गांव आ जाते हैं और आपकी पीड़ा सुनते हैं, लेकिन मैं भी कम नहीं हूं. ये आदित्य हैं तो मैं भी पीछे नही हूं. मैं भी ज्योतिरादित्य हूं. सिंधिया ने आगे कहा कि संकट की घड़ी में मेरे क्षेत्र के लोगों के साथ सिंधिया परिवार का मुखिया हमेशा आपके साथ हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि संकट का समाधान ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बनकर आएगा. बाढ़ के समय मैंने जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाकर बाढ़ की जानकारी ली. उन्‍होंने कहा कि बाढ़ के समय मैं स्‍वंय कलेक्‍टर और एसपी से संपर्क में रहा हूं. उन्‍होंने कहा कि सेवाभाव के साथ आपने जो आर्शीवाद प्रदान किया, वही सेवा-भाव के साथ आपकी सेवा कर रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्‍तर पर किया गया.

Advertisement

अधिकारियो को निर्देश- 'फसल नुकसान की बीमा राशि जल्द किसानों को दिया जाए'

इस मौके पर सिंधिया ने अदिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों ने फसल बीमा कराया गया है, उन किसानों को फसल नुकसान की बीमा राशि दी जाए. उन्‍होंने कहा कि अतिवर्षा-बाढ़ के दौरान कलेक्‍टर और एसपी ने प्रशासनिक तरीके से कार्य नहीं किया, बल्कि अपने परिजनों की तरह आपको बचाने का कार्य किया है.

अशोकनगर में 2209 लोग बाढ़ से हुए प्रभावित

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से जिले के 2209 लोग प्रभावित हुए. इस दौरान प्रभावितों की विभिन्न क्षतियों, जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति और अन्य क्षति हुए. मोहन सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. उन्‍होंने बताया कि ग्राम अखाईघाट के 285 प्रभावितों को 6 लाख 82 हजार रुपये की राशि, शाजापुर के 352 प्रभावितों को 12 लाख 57 हजार 300 रुपये की राशि, पोरूखेडी के 171 प्रभावितों को 06 लाख 40 हजार 500 रुपये की राशि और ग्राम अमरोद सिंगराना के 68 प्रभावितों को 02 लाख 81 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है.

Advertisement

आज सिंधिया करेंगे बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात

अशोकनगर के अपने दौरे के दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंगावली विधानसभा के बरखेड़ा जमाल और गोरा गांव पहुंचेंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे. साथ ही राहत राशि और सामग्री का वितरण करेंगे. हालांकि उससे पहले अशोकनगर को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौगात देंगे.

अशोकनगर जनता को सांसद निधि से 50 लाख रुपये का सौगात

अशोकनगर क्षेत्र की जनता को अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये की लागत से खरीदी गईं 2 एम्बुलेंस समर्पित करेंगे. बता दें कि जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी की 18 लाख रुपये मूल्य की बेसिक लाइफ़ स्पोर्ट एंबुलेंस दी जाएगी.

केंद्रीय विद्यालय अशोकनगर को सिंधिया देंगे सौगात

ग्राम पथरिया में केंद्रीय विद्यालय अशोकनगर को 2 आरओ वाटर प्यूरीफायर, 2 कंप्यूटर सिस्टम, संगीत यंत्र, खेल सामग्री और पुस्तकालय के लिए किताबों की सौगात देंगे. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय डाइट भवन में संचालित हो रहा है और इसमें लगभग 200 बच्चे अध्ययनरत हैं.

ये भी पढ़े: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने की सीवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक, जल्द रीवा के 70000 घरों में पहुंचेगा मीठा पानी

ये भी पढ़े:  रिश्ता तय होने से नाराज थी अर्चना तिवारी, पढ़ना चाहती थी इसलिए भागी- रेल SP राहुल लोढ़ा का खुलासा

Topics mentioned in this article