UPSC-PSC व मेडिकल में चयनित युवाओं से सिंधिया ने की मुलाकात; कहा- आने वाली पीढ़ियों के बनें मिसाल

MP News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं. शुक्रवार को शिवपुरी स्थित टूरिस्ट विलेज में उनका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए युवाओं से संवाद हुआ. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि यूपीएससी, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर आपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UPSC-PSC व मेडिकल में चयनित युवाओं से सिंधिया ने की मुलाकात; कहा- आने वाली पीढ़ियों के बनें मिसाल

Shivpuri News: केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने शिवपुरी जिले के मेधावी युवाओं से संवाद किया, जिन्होंने UPSC, PSC, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. सभी युवाओं आज शिवपुरी स्थित टूरिस्ट विलेज में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी शिवपुरी के इन युवाओं ने अपनी लगन और परिश्रम से न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की प्रगति में भी नई ऊर्जा का संचार किया है. केन्द्रीय मंत्री ने सभी मेधावियों को एक अहम सीख देते हुए कहा कि आप सभी को पूरे क्षेत्र और आगामी पीढ़ियों के ईमानदारी की मिसाल बनना है क्योंकि ईमानदारी एवं सही नीयत से ही एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण होता है.

युवाओं की लगन सराहनीयः सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी की यह नई पीढ़ी केवल अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है. उन्होंने युवाओं की मेहनत, लगन और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.

संवाद के दौरान सिंधिया ने युवाओं को सलाह दी कि सफलता केवल करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित जीवन जीना भी उतना ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और परिवार के साथ जुड़ाव, ये तीन स्तंभ हैं जिन पर वास्तविक सफलता टिकी होती है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपनी उपलब्धियों को समाज और राष्ट्रहित में सार्थक योगदान में बदलें.

सिंधिया ने कहा कि व्यक्तिगत सफलता तभी पूर्ण है जब उससे समाज को लाभ पहुँचे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने सपनों तक सीमित न रहें, बल्कि अपने ज्ञान और क्षमता का उपयोग देश और प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में करें.

Advertisement

आगामी पीढ़ियों के लिए ईमानदारी की मिसालः सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ने संवाद के दौरान सभी होनहारों को ईमानदारी की सीख दी. उन्होंने कहा कि आप सबको ईमानदार बने रहना है और अपनी ईमानदारी सभी को नए आयाम गढ़ने हैं. आने वाली पीढ़ियों को आप सिर्फ उपलब्धियों के रूप में सिर्फ अपना कार्य नहीं बल्कि एक ईमानदार चरित्र का उदाहरण भी छोड़ कर जाएं. आप जिस भी पद पर रहें, खुद से ईमानदार रहें और उन दिनों को याद करें जब आपने पूरी लगन और मेहनत के साथ इस दिन के लिए तैयारी की थी. आप सभी इस क्षेत्र और प्रदेश का भविष्य हैं, जब आप इस परंपरा को कायम रखेंगे तो हमारी आगामी पीढ़ियों में भी इन्हीं संस्कारों का बीजारोपण होगा. सिंधिया ने कहा कि आपकी मेहनत और जुनून ही आने वाले कल का चेहरा है. मुझे विश्वास है कि शिवपुरी का हर युवा अपनी प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा. यह मुलाक़ात संवाद का अवसर मात्र नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रेरक क्षण साबित हुई जिसने युवाओं को यह विश्वास दिलाया कि उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही प्रदेश और राष्ट्र का स्वर्णिम भविष्य तय होगा.

यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास

Advertisement

यह भी पढ़ें : रेवा शक्ति अभियान व एकल सेवा पोर्टल का शुभारंभ; सिंधिया ने कहा- बहनों को मिले हक, इन प्रथाओं को करें खत्म

यह भी पढ़ें : Tax Notice: पूर्व CM के सरकारी आवास पर टैक्स नोटिस; भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय पर किया ऐसा पलटवार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में फर्जी सिम के मामले एक्टिव; साइबर क्राइम में इतने SIM कार्ड हुए यूज