DAP Crisis: एमपी के इस जिले में पहुंची 2674 मीट्रिक टन डीएपी, अब अन्नदाताओं को नहीं होगी परेशानी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों अपने क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को जाना था. इस दौरान खाद संबंधी समस्या सामने आई थी. गुना जिले में किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर बुधवार को 2675 मीट्रिक टन डीएपी खाद गुना पहुंच चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के गुना जिले के किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहल की है. इस कोशिश के चलते 2674 मीट्रिक टन डीएपी गुना पहुंच गया है. 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों अपने क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को जाना था. इस दौरान खाद संबंधी समस्या सामने आई थी. गुना जिले में किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर बुधवार को 2675 मीट्रिक टन डीएपी खाद गुना पहुंच चुकी है.

यह पूरी खेप केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वित सहयोग से उपलब्ध कराई गई है. केंद्रीय मंत्री ने स्वयं पिछले दिनों वितरण केंद्रों पर जाकर प्रणाली का गहन निरीक्षण किया था और तत्काल रूप से काउंटरों की संख्या में इजाफा करवाया था. इसके साथ ही उन्होंने सहायता डेस्क, पानी और पंडाल जैसी सहूलियतों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

निजी अधिकृत डीलरों के माध्यम से किया जाएगा वितरण

सिंधिया ने किसानों से और खाद गुना पहुंचाने की बात कही थी, जो आज पहुंच चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार से खाद का वितरण 71 सोसायटियों को 1778 मीट्रिक टन किया जाएगा और शेष मात्रा का वितरण निजी अधिकृत डीलरों के माध्यम से किया जाएगा, ताकि किसी किसान को प्रतीक्षा न करनी पड़े. इसके अतिरिक्त एनएफएल से प्राप्त खाद भी लगातार डबल लॉक केंद्रों में पहुंच रही है, जिससे किसानों को तीनों माध्यमों—समिति, डबल लॉक केंद्र और निजी दुकानों—पर पर्याप्त खाद उपलब्ध रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Damoh News: माया से मोह हुआ भंग, पार्षदी से इस्तीफा देकर, नेताजी अब करेंगे आध्यात्मिक साधना!

सिंधिया का कहना है कि अन्नदाता किसान भाइयों की जरूरतें ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं. खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना मेरा निरंतर प्रयास है, और मैं हर कदम पर अपने किसानों के साथ खड़ा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों के हित और खाद की पर्याप्त सप्लाई के लिए प्रतिबद्ध है. खाद की इस खेप के लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें-  ZOO में युवक ने तेंदुए को मफलर में फंसाकर की खींचने की कोशिश, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Advertisement
Topics mentioned in this article