Exam Cancelled: श्योपुर-भिंड सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द, जीवाजी विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, जानें वजह

Jiwaji University, Exams Cancelled: जीवाजी यूनिवर्सिटी के शासकीय कॉलेज विजयपुर और ऋषिश्वर कॉलेज फूप में स्नातक परीक्षाओं में सामूहिक नकल की स्थिति मिली थी. जिसके बाद जांच टीम गठित हुई. अब इस मामले में विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Examination held at Jiwaji University centers cancelled: जीवाजी विश्वविद्यालय सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला नकल पर नकेल कसने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने लिया है. साथ ही सामूहिक नकल पकड़े जाने वाले दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दिया गया है. दरअसल, जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध अंचल के कॉलेजों में एक महीने पहले स्नातक विषयों की परीक्षा आयोजित की हुई थी. परीक्षा के दौरान श्योपुर जिले के विजयपुर और भिंड जिले के फूप स्थित परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल करते हुए परीक्षार्थी पकड़ाए थे. 

श्योपुर- भिंड के इन केंद्रों पर सामूहिक नकल

बता दें कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय कॉलेज विजयपुर और ऋषिश्वर कॉलेज फूप में स्नातक परीक्षाओं में सामूहिक नकल की स्थिति मिली थी. जिसके बाद फ्लाइंग स्कॉइड की टीम ने इस मामले में निरीक्षण रिपोर्ट क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा और जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भेजी. जिसके बाद अनुचित साधन निर्णायक समिति से जांच कराई गई. जांच समिति ने इन कॉलेजों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की, जिसमें सामूहिक नकल जैसी स्थिति मिली.

Advertisement

अब जीवाजी विश्वविद्यालय ने लिया बड़ा फैसला

जांच के दौरान सामूहिक नकल की स्थिति सही पाई गई, जिसके बाद इन पेपरों की परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की गई.

Advertisement

इन पेपरों की परीक्षा रद्द

अब जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने शासकीय कॉलेज विजयपुर में बीए तृतीय वर्ष राजनीति शास्त्र माइनर और 7 मई को आयोजित बीएससी प्रथम वर्ष भौतिकशास्त्र माइनर विषय की परीक्षा निरस्त कर दी. वहीं ऋषिश्वर कॉलेज फूप में 27 मार्च को आयोजित बीकॉम द्वितीय निगमित 'लेखांकन मेजर प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष गणित मेजर प्रथम की परीक्षा निरस्त कर दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़े: 

Topics mentioned in this article