जीतू पटवारी vs सीएम यादव! सरकार की गौ भक्ति पर कसा तंज, बोले- 350+ गायें कैसे मर गईं?

Jitu Patwari vs Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है. CM Mohan Yadav के ‘घर-घर गौपाल’ बयान पर Jitu Patwari ने तीखा हमला बोला और पूछा कि फिर MP में 350+ गायें कैसे मर गईं? उन्होंने BJP सरकार की Gau Raksha नीति को सिर्फ फोटोबाजी और राजनीति करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jitu Patwari vs Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौवर्धन पूजा के अवसर पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाने की तैयारी है और इसके लिए ‘घर-घर गौपाल' जैसी पहल जरूरी होगी. उनके इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के ज़रिए सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि बातों से बदलाव नहीं होता, किसानों को जमीन पर नतीजे चाहिए. उन्होंने तंज कसा कि 'आपको लगता है कि आप सबसे बड़े गौ-रक्षक बन गए हैं, लेकिन आपकी बातें सिर्फ़ कागज़ी बदलाव तक सीमित हैं. मोहन भैया झूठ बोलना बंद कीजिए.' इतना ही नहीं पटवारी ने पिछले तीन साल में गौवंश की मौत का आंकड़ा भी बताया है. इसके अनुसार, पिछले तीन साल में 350+ गौवंश की मौत हुई है.

लोकप्रियता नहीं, जमीन पर सच्चाई दिखाइए

जीतू पटवारी ने लिखा कि मुख्यमंत्री सिर्फ बयानबाजी और सस्ती लोकप्रियता के सहारे सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि असली गौ-पालक अच्छी तरह जानते हैं कि मौजूदा सरकार की ‘नकली गौ-भक्ति' असली गौवंश पर ही भारी पड़ रही है.

पटवारी ने गिनाए गौवंश मौत के उदाहरण

उन्होंने सरकार को ‘आईना दिखाने' के लिए प्रदेश के कई जिलों के उदाहरण दिए...

  • दिसंबर 2023, आगर-मालवा: 58 गायें गौशाला में मरीं, चारा नहीं था! फिर सवाल उठा सरकारी अनुदान कहां गया?
  • जून 2024, सिवनी: जंगलों में 63 गौ-कंकाल मिले! भाजपा सरकार की गोरक्षा पालन की असलियत उजागर हुई!
  • जून 2024, मंडला: फ्रीजर से मिला मांस, 150 गायों को सुरक्षा दी गई! मोहन सरकार मैदान से नदारद!
  • जून 2024, रतलाम: रतलाम मंदिर परिसर में बछड़े का सिर मिला, BJP ने सिर्फ़ राजनीति की!
  • जुलाई–सितंबर 2024, रीवा: रीवा हाईवे पर 78 गायें कुचली गईं! भविष्य में बचाव के नाम पर सिर्फ सरकारी नौटंकी हुई!
  • जुलाई-सितंबर 2024, देवास: हाईवे पर 54 गायों की मौत, BJP नेता केवल फोटो खिंचवाते रहे!
  • जुलाई-सितंबर 2024, सीहोर: 35 गायों ने हाईवे पर फिर दम तोड़ दिया! बेशर्म बीजेपी गोरक्षा के नाम पर ढोंग करती रही!
  • जुलाई-सितंबर 2024, विदिशा: विदिशा में 12 गायों की सड़क हादसे में मौत, सड़कें श्मशान बनती रही, CM चुप रहे!
  • जुलाई-सितंबर 2024, राजगढ़: राजगढ़ में 13 गायें हाईवे पर कुचली गईं! जनता बोली मोहन सरकार मूकदर्शक!
  • जून 2025, भोपाल: भोपाल की सड़कों पर रोज़ाना 50+हादसे, गायों के साथ जनता भी बेसहारा!

“गौरक्षा सिर्फ फोटो नहीं, जिम्मेदारी भी होती है”

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे, जबकि हाईवे गायों के लिए कब्रगाह बनते गए. उनका दावा था कि सरकार की गौरक्षा राजनीति है, संरक्षण नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खेल-खेल में बड़ा हादसा, पटाखों के बारूद फटने से छह बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल

झूठ बोलना बंद कीजिए, मोहन भैया

पटवारी ने अपने संदेश का अंत तीखे शब्दों में करते हुए कहा कि 'झूठ बोलना भाजपाइयों का धर्म होगा, लेकिन आप यह पाप मत कीजिए.' उन्होंने दोबारा सीएम को गौवंश की वास्तविक स्थिति पर ध्यान देने की चुनौती दी.

ये भी पढ़ें- परंपरा के नाम पर खतरनाक खेल! इंदौर में हिंगोट युद्ध में 5 लोग झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

Advertisement