'CM का दिमाग तो म्यूजियम में रखने लायक', मोहन सरकार के 2 साल होने पर बोले जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएम का दिमाग म्यूजियम में रखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को आज दो साल हो गए हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर, 2023 को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस मौके पर सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी. जवाब में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए उन्हें पर्ची वाला मुख्यमंत्री बताया, फिर बधाई दी.

जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम का दिमाग तो म्यूजियम में रखने लायक है. उन्होंने कहा, "एक सीएम का दायित्व है कि विकास हो, लेकिन सारे सेंसेक्स एयर इंडेक्स बताते हैं कि सबसे ज्यादा बेरोजगार एमपी में हैं. फिर बोलते हैं कि अभिनंदन करो ताली बजाओ, लेकिन उससे होगा क्या?" जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राज्य में रोजगार देने को लेकर झूठे आंकड़े पेश कर रही है. उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव को असली आंकड़े लाने की चुनौती दी.

किसानों को नहीं मिल रही खाद

पटवारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन किसान को ना खाद मिल रही है और ना ही राज्य में विकास हो रहा है. खाद की लाइन में बच्चे लगे हैं और मौतें हो हैं. आरोप लगाया कि सरकार और अधिकारी किसानों का बीमा और मुआवजा भी खा गए.

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ती रहेगी, ये कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री से भोपाल, इंदौर के मास्टरप्लान के बारे में भी पूछा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय

प्रतिमा बागरी का मांगा इस्तीफा

वहीं, जीटू पटवारी ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई, पीआर और बहनोई को गांजे की खेप की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि राज्यमंत्री का इस्तीफा कहां है.

Advertisement

पीएम मोदी का नाम लेकर सीएम पर निशाना

जीतू पटवारी ने पीएम मोदी का नाम लेकर सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कहना था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा और सीएम की टैगलाइन है कि खाऊंगा और खाने दूंगा. सब अली बाबा 40 चोर हैं.

ये भी पढ़ें- पकड़ा गया लुटेरा दूल्हा, पैसा ही नहीं, अस्मत भी लूट लेता था, अब तक मेट्रोमोनियल साइट से कर चुका है 4 शादी

Advertisement