MP Politics : यहां जीत के बाद PCC चीफ ने BJP पर साधा निशाना, बुधनी की हार पर लगाया गंभीर आरोप

MP By Election Result 2024 : एमपी में हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बुधनी में कांग्रेस को हार, तो विजयपुर में जीत मिली है. विजयपुर की जीत से कांग्रेस में जश्न है. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जानें पटवारी ने क्या कहा है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Politics : PCC चीफ ने BJP पर साधा निशाना, बुधनी को लेकर जानें क्या बोले पटवारी

PCC Chief Jitu Patwari On MP By Election Result : मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए हैं. महाराष्ट्र की जीत को लेकर भाजपा ने इंदौर के राजवाड़ा पर जश्न मनाया, तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के दुर्भावना वाले बयानों का परिणाम बताया है.

पीसीसी चीफ ने प्रदेश के विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की 7000 वोट से अधिक से जीत पर खुशी जाहिर की है. जीतू पटवारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया. तो वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूरी बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह वोट कम कर के दिखाएं.

'अब यहां जीत का अंतर हजारों में रह गया'

 वहीं, बुधनी की जीत पर पटवारी ने कहा कि एक समय शिवराज सिंह चौहान यहां लाखों वोट से जीते थे. वहीं, अब भाजपा की जीत का अंतर हजारों में रह गया है, जो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. जीतू पटवारी ने प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरा नहीं करने का परिणाम है. किसानों की फसल का उचित दाम नहीं दिलाने का परिणाम है.

ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh By-Election Results 2024 LIVE Updates: बुधनी और रायपुर दक्षिण में बीजेपी की 'जय-जय', विजयपुर में रुका विजयी रथ

Advertisement

'कांग्रेसियों को अलग-अलग तरह से परेशान किया'

 जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव में जीतने की कोशिश की गई है. कांग्रेसियों को अलग-अलग तरह से परेशान किया गया. प्रशासनिक अमला का दुरुपयोग किया गया. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर पटवारी ने कहा कि मोदी के काटने-बाटने जैसे भाषणों और एक विधानसभा पर 50 करोड़ रुपए तक खर्च करने लाडली बहन जैसी योजना के दम पर बीजेपी जीती है. मध्य प्रदेश इसका परिणाम भुगत रहा है. अब महाराष्ट्र भी भुगतान करेगा.

ये भी पढ़ें- शिवराज के गढ़ बुधनी से जीतते ही बोले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक, ये ... की सफलता है