ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े लाखों के जेवर पर हाथ साफ, 2 महिला और 1 पुरुष ने ऐसे गायब कर दिया सोना

नीमच जिले के मनासा कस्बे में एक ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाओं और एक पुरुष ने बुजुर्ग दुकानदार को बातों में उलझाकर 6 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए. आरोपी हीरो होंडा पेशन प्रो बाइक से आए थे, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा कस्बे के प्रमुख बाजार में एक ज्वेलरी शॉप पर दो महिला और एक पुरुष ने बुजुर्ग दुकानदार को बातों में उलझाकर 6 लाख रुपयों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. यह दुकान अल्हेड गेट चौराहे पर मौजूद है. जेवर की चोरी होने पर दुकान के मालिक ने मनासा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मनासा नगर के अल्हेड गेट चौराहे पर कैलाश चंद्र सोनी गरोठ वाले की सोने-चांदी की दुकान है. मंगलवार को दोपहर 3 बजे करीब दो महिला और एक पुरुष आभूषण खरीदने दुकान पर आए. दुकान मालिक कैलाश चंद्र ने बताया कि दुकान पर आए व्यक्ति ने नकली सोने की बाली दिखाते हुए कहा कि इस मॉडल में हमें सोने की बाली चाहिए. साथ ही दुकान पर मौजूद अन्य जेवरात भी देखे, लेकिन उन्होंने कोई  आभूषण नही खरीदा और वापस चले गए.

Advertisement

सोने के जेवर से भरी डिब्बी लेकर हुए गायब

जब कैलाश चंद्र सोनी ने आभूषणों की जांच की तो पता चला कि 58 ग्राम सोने के जेवरात से भरी डिब्बी गायब है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. डिब्बी में सोने के टॉप्स, झुमकी, पैंडल, सोने के मिक्स आइटम रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी हीरो होंडा पेशन प्रो बाइक से आए थे, जिस पर बाइक का नंबर भी नहीं था. वहीं, इस घटना से व्यापारी आक्रोशित और भयभीत भी हैं. सर्राफा व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं, मनासा थाना पुलिस भी मामले की तत्परता से जांच में जुटी हैं, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

बाजार के सीसीटीवी खराब, दुकान में हैं नहीं

सराफा एसोसियन अध्यक्ष मनासा महेंद्र सोनी ने बताया कि मनासा पुलिस ने कुछ साल पहले सराफा बाजार में निगरानी के लिए तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जो पिछले एक साल से रख रखाव ना होने के चलते बंद पड़े हुए हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. वहीं, जिस दुकान में घटना को अंजाम दिया गया, उसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं हैं. ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने पहले रेकी की, फिर घटना को अंजाम दिया है. सराफा एसोसियन संघ अध्यक्ष ने केमरे चालू नहीं होने पर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लड़की की चतुराई और समझदारी के आगे झुका साइबर ठग, फोन पर स्कैमर बोला- अरे बेटा... पढ़ें सावधान होने वाली खबर

Topics mentioned in this article