MP News: दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि 12 घंटे पहले धमाका हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री भूटान चले गए और वहीं से बयान दिया. इसके अलावा पटवारी ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने सीएम यादव पर सचिवों और रोजगार सहायकों को गालियां देने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की.
दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पटवारी– प्रधानमंत्री भूटान में, बयान वहीं से दिया
जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली में 12 घंटे पहले धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे पर चले गए. उन्होंने कहा कि देश के ऐसे हालात में प्रधानमंत्री को देश में रहकर नेतृत्व दिखाना चाहिए था, न कि विदेश से बयान देना चाहिए था. पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार, सेना, इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस इस हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- 'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास
मुख्यमंत्री ने सचिवों को दी गालियां, मांगे माफी
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने सचिवों और रोजगार सहायकों को गालियां दीं. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज की जो संकल्पना थी, उसकी हत्या मुख्यमंत्री ने की है. पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उन्हें खुद पांच बार सार्वजनिक मंच से गालियां दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?
50 प्रतिशत कमीशन का आरोप, ‘अलीबाबा चालीस चोर की सरकार'
पटवारी ने कहा कि सरपंचों के अधिकारों की रक्षा के बजाय ग्रामीण विकास मंत्रालय में 50 प्रतिशत कमीशन का राज चल रहा है. यह अलीबाबा चालीस चोर की सरकार है.” पटवारी ने सचिवों और रोजगार सहायकों से अपील की कि वे इस अपमान के खिलाफ आवाज उठाएं.
कांग्रेस के नवसृजन प्रशिक्षण शिविर से नई रणनीति तैयार
जीतू पटवारी ने कांग्रेस के नवसृजन प्रशिक्षण शिविर के बारे में कहा कि जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग के बाद अब मंडल और ब्लॉक स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शिविर में संगठन की कार्यशैली में बदलाव और बीजेपी की नीतियों के खिलाफ नई रणनीति पर चर्चा हुई. आगामी समय में सरकार के खिलाफ हमारी रणनीति सड़कों पर दिखाई देगी.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...