कान में लीड ! नहीं सुनी चीख पुकार, चिल्लाते रहे लोग, JCB चालक ने रौंद डाला पीछे खड़ा शख्स

Gwalior : कंपू पुलिस ने बताया कि JCB चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और JCB मशीन को जब्त कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : ग्वालियर में एक हादसे में JCB चालक की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई. चालक ने ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए JCB को पीछे किया और सड़क पर खड़े युवक को रौंद दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. दरअसल, पनिहार थाना क्षेत्र के मऊछ गांव का रहने वाला आशीष किरार सामान खरीदने ग्वालियर आया था. शाम को वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था. शिवपुरी लिंक रोड पर जाम लगा हुआ था जिससे आशीष अपनी बाइक के साथ सड़क पर खड़ा था. उसके ठीक आगे एक JCB मशीन खड़ी थी. तभी JCB चालक ने बिना देखे मशीन को पीछे किया. आशीष और अन्य लोगों ने चिल्लाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने ईयरफोन लगाए हुए थे और गाने सुन रहा था.

ये भी पढ़ें : 

पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील

लोगों ने बाहर निकाल कर पीटा

इसके चलते उसे किसी की आवाज सुनाई नहीं दी. JCB ने आशीष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने JCB चालक को पकड़कर जमकर पीटा और तुरंत पुलिस को खबर दी.

ये भी पढ़ें : 

विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR

पुलिस ने क्या कहा ?

कंपू पुलिस ने बताया कि JCB चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और JCB मशीन को जब्त कर लिया है. मामले में CSP अशोक जादौन ने कहा कि चालक ने ईयरफोन लगाए होने के कारण किसी की आवाज नहीं सुनी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

ये भी पढ़ें : 

शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस

ये भी पढ़ें :

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

Topics mentioned in this article