भक्तों का इंतेजार खत्म... धीरेंद्र शास्त्री के सनातन हिंदू पदयात्रा में पहुंची जया किशोरी, दी बधाईं

Jaya Kishori attended Sanatan Hindu Padyatra: जया किशोरी शुक्रवार को वृंदावन पहुंची और सनातन धर्म की यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान वो हिंदू सनातन यात्रा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बहुत-बहुत बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaya Kishori attended Dhirendra Shastri Sanatan Hindu Padyatra: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली के कात्यायनी माता मंदिर से शुरू हुई थी. धीरे-धीरे यह अपने अंतिम पड़ाव वृंदावन की ओर बढ़ रही है. 16 नवंबर को यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा में अब तक लाखों लोगों के साथ नेता, अभिनेता और संत शामिल हो चुके हैं.

इस बीच चर्चित कथावाचक जया किशोरी की सनातन पद यात्रा में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई. दरअसल, यात्रा की शुरुआत से पहले उन्होंने कुछ वीडियो जारी कर इसमें शामिल होने की बात कही थी. 

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुई जया किशोरी

तभी से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी के भक्त उनके यात्रा में पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब ये इंतेजार खत्म हो चुका है. दरअसल, जया किशोरी शुक्रवार को वृंदावन पहुंची और सनातन धर्म की यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान वो हिंदू सनातन यात्रा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बहुत-बहुत बधाई दी.

'मेरो मन वृंदावन में अटको...'. जया किशोरी का फेसुबक पोस्ट

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 13 नवंबर को मथुरा में प्रवेश कर चुकी है. यहां मथुरा के एसपी अनुज चौधरी ने यात्रा का स्वागत किया. इसी दौरान जया किशोरी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मेरो मन वृंदावन में अटको...'. 

Advertisement

क्यों चर्चा में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी 

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर अफवाहें फैलती रहती हैं कि वो एक-दूसरे से विवाह करने वाले हैं. हालांकि दोनों ने इस तरह की सभी खबरों को सिरे से खारिज किया है. जया किशोरी ने कई बार कहा है कि वह फिलहाल पूरी तरह से आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित हैं. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने भी स्पष्ट किया है कि उनका ध्यान केवल धर्म प्रचार और सनातन सेवा पर केंद्रित है. बावजूद इसके, दोनों की लोकप्रियता और समान धार्मिक पृष्ठभूमि के कारण लोग उनकी जोड़ी को लेकर अटकलें लगाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Panna Diamond GI Tag: देश-विदेश में चमकेगा 'पन्ना डायमंड', Panna Diamond को मिला GI टैग

Topics mentioned in this article