Jammu and Kashmir Elections 2024 2nd Phase Voting: 10 साल बाद चुनाव, CM मोहन ने कहा माहौल अच्छा है

J&K Assembly Polls 2024 Phase 2: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी सभाओं के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वहां का माहौल काफी अच्छा है. 10 साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर सीएम ने अपनी बात रखी आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024) के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रही हैं. लोगों में वोट देने के लिए गजब का उत्साह है. विधानसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वोटरों से वोट देने की अपील की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मैं अपने सभी मतदाता भाई-बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, ताकि जम्मू-कश्मीर के नवनिर्माण का सपना साकार और आपके साथ आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके.''

Advertisement

अच्छा वातावरण बना हुआ है : सीएम मोहन

वहीं, भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. वहां मैंने चुनावी सभाएं की हैं. मैं कह सकता हूं कि वहां अच्छा वातावरण बना हुआ है. हमारे लिए खुशी की बात है कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी." उन्होंने कहा कि भारत को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प लेना चाहिए.

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. जिससे वोटरों को वोट देने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. दूसरे चरण के तहत कश्मीर के तीन जिलों की 15 सीट और जम्मू के तीन जिलों की 11 सीट पर मतदान हो रहा है. इन 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला यहां की जनता करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Election 2024 Voting Live Updates: जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.1% वोटिंग

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Elections 2024 | 'BJP को हटाने के लिए National Conference से गठबंधन जरूरी था': Kharge

यह भी पढ़ें : RIC Sagar: बुंदेलखंड में खुलेंगे निवेश के द्वार, CM मोहन ने कहा- इतने देशों से आएंगे प्रतिनिधि

यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2024: एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता... CM मोहन यादव ने ऐसे दी श्रद्धांजलि