Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में बाल विवाह का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 वर्ष की उम्र में विवाह की गई एक बालिका मात्र 15 वर्ष की उम्र में मां बन गई. मामला उस समय उजागर हुआ जब नवजात के दस्तावेज़ तैयार कराने परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जांच के दौरान अधिकारियों को दस्तावेजों में बालिका की कम उम्र का पता चला, जिसके बाद मामले की सूचना तुरंत संबंधित विभागों को दी गई.
सूत्रों के अनुसार, किशोरी की शादी दो वर्ष पूर्व कर दी गई थी. नाबालिग होने के बावजूद गर्भधारण करवाने और प्रसूति कराने पर महिला बाल विकास विभाग ने इसे बाल विवाह व पॉक्सो एक्ट का गंभीर उल्लंघन माना है. कटंगी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालिका के पति, सास-ससुर और मामा-ससुर को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.
जांच चल रही है
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. बाल विवाह के इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और प्रशासन अब ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें क्रेन हादसा: सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR