Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे

Jabalpur Regional Industry Conclave: नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में 5 देशों और 9 राज्यों के निवेशक मौजूद हैं. यहां डिफेंस, फूड, टूरिज्म आदि सेक्टर में इंवेस्टमेंट पर चर्चा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Regional Industry Conclave Madhya Pradesh: उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद देश के तीसरे डिफेंस कॉरिडोर जबलपुर में शनिवार को निवेश को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) आयोजित की है. इस कॉन्क्लेव में देश-दुनिया के निवेशक पहुंचे हैं. नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर (Netaji Subhash Chandra Bose Convention Center) में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा निवेशक मौजूद हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी मौजूद रहे.

जबलपुर क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 3500 से अधिक उद्योग जगत के नेता भाग ले रहे हैं. इसके अलावा सीएम यादव लगभग 60 इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर निवेशकों के साथ आमने-सामने चर्चा भी करेंगे.

इन 5 देशों के निवेशक शामिल

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में 5 देशों और 9 राज्यों के निवेशक मौजूद हैं. मलेशिया, यूके, फिजी, ताईवान, कोस्टा रिका की भागीदारी रहेगी. यहां डिफेंस, फूड, टूरिज्म आदि सेक्टर में इंवेस्टमेंट पर चर्चा होगी.

Advertisement

निवेशकों में अदाणी समूह की डिफेंस यूनिट देख रहे अशोक वाधवान, सैन्य वाहन निगम लिमिटेड के सीएमडी संजय द्विवेदी, एडवांस वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के राजेश चौधरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

दरअसल, अदाणी समूह अभी शिवपुरी के आसपास 10 हजार करोड़ का निवेश करने वाला है. इसके लिए जमीन देख ली गई है. यह गोला-बारूद उत्पादन से जुड़ी यूनिट होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़े: RIC Jabalpur: CM मोहन करेंगे शुभारंभ, औद्योगिक विकास में पहले स्थान पर होगा MP