Rakshabandhan Celebration: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने बहनों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के अटूट प्रेम का संदेश दिया. सुबह से ही विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की बहनें मंत्री और महापौर के निवास एवं कार्यालय पहुंचीं.
सुख-समृद्धि की कामना
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. यह पर्व हमें प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के भाव को मजबूत करने का संदेश देता है. उन्होंने इसे "भाई-बहन के प्रेम का दिव्य त्यौहार" बताते हुए सभी बहनों के सुख-समृद्धि की कामना की.
महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने राखी बंधवाने के बाद जबलपुर की सभी बहनों, महिलाओं और लड़कियों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप सिटी बस सर्विस में मुफ्त यात्रा की सौगात दी. उन्होंने कहा कि यह पहल शहर की बेटियों और बहनों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी.
राखी बंधवाने के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने बहनों को उपहार और मिठाई भेंट की. इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक, पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पूरे दिन शहर में रक्षाबंधन का उत्साह और भाई-बहन के रिश्ते की मधुर छवि देखने को मिली.
ये भी पढ़ें सीएम साय को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी, CM बोले-रिश्तों को सशक्त करने का पर्व है रक्षाबंधन