क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक’ में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!

Deadly Septic Tank: क्रिकेट के एक शॉट ने जबलपुर के दो नाबालिग भाईयों की जान ले ली. बल्ले से लगकर गई बॉल को ढूंढने के लिए दीवार फांदकर अस्पताल परिसर में घुसे दोनों भाई वापस नहीं लौटे. दोनों सगे भाईयों की अस्पताल परिसर के खुले सेप्टिक टैंक गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TRAGIC DEATH OF TWO BROTHERS, FALL IN OPEN SEPTIC TANK WHILE PLAYING CRICKET IN JABALPUR, MP
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को एक ह्रदयविदारक घटना में दो सगे भाई एक खुले सेप्टिंग टैंक में डूबने से मारे गए. सेप्टिंग टैंक एक सरकारी अस्पताल के परिसर में था, जहां दोनों भाईयों को उनके बल्ले से निकले एक शॉट ने पहुंचाया. अस्पताल परिसर में बॉल को उठाने गए दोनों भाई बारी-बारी से खुले सेप्टिंग टैंक में गिरे, जिसमें डूबने से दोनों मारे गए..

क्रिकेट के एक शॉट ने जबलपुर के दो नाबालिग भाईयों की जान ले ली. बल्ले से लगकर गई बॉल को ढूंढने के लिए दीवार फांदकर अस्पताल परिसर में घुसे दोनों भाई वापस नहीं लौटे. दोनों सगे भाईयों की अस्पताल परिसर के खुले सेप्टिक टैंक गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे

सरकारी अस्पताल के खुले ‘सेप्टिक टैंक' में गिरने से हुई दर्दनाक मौत

मामला गोहलपुर थानाक्षेत्र के मनमोहन नगर में स्थित सरकारी अस्पताल का है, जहां रविवार को खुले ‘सेप्टिक टैंक' में गिरने से दो भाईयों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाई अस्पताल परिसर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे और बल्ले से लगकर अस्पताल परिसर में घुसे बॉल को लेने गए दोनों भाई दुर्घटना के शिकार हो गए.

बड़ा भाई गेंद लाने के लिए दीवार फांदकर अस्पताल परिसर में घुसा

एसएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतक 12 वर्षीय विनायक विश्वकर्मा और 10 वर्षीय छोटा भाई कान्हा विश्वकर्मा रविवार को क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी उनकी गेंद अस्पताल परिसर के अंदर चली गई. बड़ा भाई विनायक गेंद लाने के लिए दीवार पार कर परिसर में घुसा, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसके पीछे कान्हा भी गया और वह भी वापस नहीं लौटा.

ये भी पढ़ें-Penthouse Death: करोड़ों के घर में दम घुटने से नामी कार शोरूम मालिक की मौत, ‘अखंड ज्योति' के दीपक से पेंटहाउस में फैली आग!

एएसपी शर्मा ने बताया कि दोनों भाईयों के गायब होने परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की तो सरकारी अस्पताल के खुले ‘सेप्टिक टैंक' के पास उनकी चप्पल मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सेप्टिंक टैंक को खाली कराया, जिसमें दोनों भाईयों की लाश मिली.

ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!

सेप्टिक टैंक के बाहर छूटे चप्पल के आधार हुई दोनों भाईयों की तलाश

रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अस्पताल परिसर के अंदर खुले सेप्टिक टैंक के बाहर छूटे मृतक के चप्पल के आधार पुलिस ने दोनों भाईयों की तलाश के लिए  दमकल विभाग और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को सर्च ऑपरेशन के लिए सेप्टिक टैंक को खाली कराया, जिसमें जवानों ने दोनों भाईयों के शवों को बरामद किया.

Advertisement

सेप्टिक टैंक में दो भाईयों की मौत मामले की पुलिस कर रही है जांच 

कर्मचारियों की लापरवाही से अस्पताल परिसर के खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर दो सगे भाईयों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर जान गंवाने वाले दोनों सगे भाईयों को लेकर पुलिस अब कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया