नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या, इस बात से नाराज होकर किया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार

Jabalpur Murder: जबलपुर में एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करते थे, जिससे बेटा परेशान था। एक दिन पिता ने मां को मारने के लिए कुल्हाड़ी उठाई, तो बेटे ने उसे छीनकर पिता पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सांकेतिक तस्वीर

Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी बेटे ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी बेटे का कहना है कि रोज-रोज पिता की हरकत से वह परेशान हो गया था, तब जाकर उसने यह कदम उठाया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे का कहना है कि उसने अपने पिता की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह रोज शराब के नशे में धुत होकर उसकी मां के साथ मारपीट करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़का स्वयं बेलखेड़ा थाने पहुंचा और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार जब्त कर लिया है. घटनास्थल पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी है. आरोपी बेटे का कहना है कि रोज-रोज पिता की इस हरकत से वह परेशान हो गया था, तब जाकर यह कदम उठाया.

Advertisement

कुल्हाड़ी उठाई और... 

लखेड़ा थाना के ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाला गोविंद सिंह रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 2 बजे घर पहुंचा. पत्नी घर के अंदर और 17 वर्षीय नाबालिग बेटा बाहर आंगन में सो रहा था. नशे में धुत गोविंद घर के अंदर गया और पत्नी रेवती बाई मल्लाह(38) को नींद से उठाकर खाना मांगने लगा. महिला के जब कहा कि स्वयं निकाल लो, इस पर गोविंद घर के बर्तन फेंकने लगा. रेवती ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. 

Advertisement

आरोपी की मां ने बताया कि वह मजदूरी करती है उसका एक बेटा एवं बेटी है. पति गोविन्द मजदूरी करते थे एवं लगभग 20 वर्ष से शराब का नशा करते थे. वह उससे और बच्चों के साथ मारपीट करते थे. दिनांक 10-6-25 को वह एवं बेटी घर की परछी में खाना बना रहे थे रात लगभग 8 बजे पति गोविन्द आकर गाली गलौज करते हुये घर का सामान फैंकने लगे, उसने मना किया तो उसके बाल पकड़कर आंगन में गिरा दिया और उसके सीना में लात रखकर कुल्हाड़ी से मारने जा रहा था. उसी समय उसके 17 वर्षीय बेटा आ गया और उसने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और, फिर उसी से पिता गोविंद पर हमला कर दिया.

Advertisement

अचानक हुए हमले में मृतक के कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में गंभीर चोट आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. तड़के सुबह परिजनों ने बेलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी, पर उसके पहले ही नाबालिग आरोपी थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि 20 साल से उसका पिता शराब पी रहा है, रोजाना मां के साथ मारपीट करते हैं. जैसे-तैसे मां मजदूरी करते हुए घर चला रही थी, पर जब पिता ने उनकी हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी उठाई तो, गुस्सा आ गया और पिता की हत्या कर दी.

क्या बोली पुलिस? 

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोविन्द मल्लाह(40) की मृत्यु के बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम भिजवाया गया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर 17 वर्षीय बेटे को अभिरक्षा मे लिया गया है. घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया गया. 

ये भी पढ़ें: कमांड वायर और प्रेशर IED हैं नक्सलियों का सबसे बड़ा हथियार, 40 सालों में भी तोड़ नहीं निकाल पाई सुरक्षा एजेंसियां 

Topics mentioned in this article