Lady Gang Scare: सुनसान जगह पर ले जाकर लड़कियों को पीटती थी लेडी गैंग, Viral Video से पोल खुलते ही पुलिस ने लिया एक्शन

MP News:जबलपुर में लेडी गैंग का भारी खौफ है. ये पहले अपहरण करती है फिर मारपीट कर वायरल वीडियो को वायरल करती हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Lady Gang scare : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में इन दिनों लेडी गैंग के दहशत का माहौल बना हुआ है. यह गैंग युवतियों का अपहरण कर उनसे मारपीट करती और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देती थी. शनिवार को एक पीड़िता ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

दो नाबालिग सहित तीनों पकड़ी गईं

घटना ग्वारीघाट तट क्षेत्र की बताई जा रही है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो 17 वर्षीय नाबालिग और एक युवती रागनी चौधरी  शामिल है. पुलिस जांच में सामने आया कि ये लड़कियां कांचघर क्षेत्र की रहने वाली हैं और अपने आपको लेडी गैंग के रूप में पेश कर शहर में घूमती थीं.

पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को आधारताल की तीन लड़कियों ने एक युवती को चाकू की नोक पर अगवा किया था. आरोप है कि उसे नशे के लिए पैसे न देने पर सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया. 22 नवंबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया.

ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने बताया कि गैंग की कार्यप्रणाली बेहद खतरनाक थी.ये लड़कियां पहले पीड़िता का अपहरण करतीं, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट कर वीडियो बनाती थीं. चौंकाने वाली बात है कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड अब तक सामने नहीं आया है.पुलिस ने दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह और एक युवती को जेल भेज दिया है. सोशल मीडिया पर फेम पाने की लालसा और क्षेत्र में धौंस जमाने की प्रवृत्ति को इस घटनाक्रम की बड़ी वजह माना जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढे़ं देर रात SP अमित कुमार उतरे सड़कों पर, चाकू–शराब जब्त, सतर्क पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Topics mentioned in this article