MP News: जबलपुर में बड़ा हादसा, होर्डिंग ठीक करने के दौरान गिरी रॉड, राहगीर के गर्दन में घुसा, मौत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक होर्डिंग से रॉड गिर कर रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग की गर्दन में जा घुसी, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Hoarding accident in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां होर्डिंग ठीक करने के दौरान एक रॉड गिर गई, जो रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग की गर्दन में जा घुसी. इस हादसे में राहगीर की मौत हो गई. यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी.

सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि स्थानीय निकाय का एक संविदा कर्मचारी शनिवार को इलाहाबाद बैंक चौक में होर्डिंग ठीक कर रहा था तभी एक रॉड गिरी और राहगीर किशन कुमार रजक (64) के गर्दन में घुस गई.

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि कर्मचारी ने सुरक्षा नियमों का पालन किया था या नहीं.

ये भी पढ़े: पिता गुरु, मां मार्गदर्शक... ऑटो चालक की अफसर बिटिया ने बढ़ाया रीवा का मान

Topics mentioned in this article