मध्य प्रदेश: जबलपुर की सबसे ऊंची इमारत ओजस इंपीरिया की 13वीं मंजिल से कुंद कर एक बड़े व्यवसाई की पुत्री हर्षिता वासवानी ने आत्महत्या कर ली. CCTV फुटेज से पता चला है कि हर्षिता बहुत सामान्य तरीके से बिल्डिंग में आई और सीधे 13वीं मंजिल की टेरिस पर गई. अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका कि उसने यह कदम क्यों उठाया?
जानकारी के अनुसार हर्षिता वासवानी साइकोलॉजी की छात्रा थी और पढ़ने में भी अव्वल थी. हर्षिता13वीं मंजिल से जमीन पर गिरने पर पहले एक शेड से टकराई और गिरते ही उसकी मौत हो गई. गिरने की तेज आवाज सुनकर ओजस इंपीरिया के गार्ड और रहवासी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
"छत पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं"
बिल्डिंग में रहने वाली निवासियों का कहना है कि 13वीं मंजिल की छत पर इस तरह की कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे कोई टेरिस पर पहुंचकर छलांग ना लगा सके इसके. पूर्व में भी जबलपुर की हाई राइज बिल्डिंग जो ग्वारीघाट रोड पर स्थित है, वहां से भी एक युवती ने कूदकर जान दे दी थी. उसने बिल्डिंग में किसी सहेली के घर जाने का बता कर प्रवेश किया था.
गोरखपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि सूचना मिली बंदरिया तिराहा स्थित ओजस इंपीरिया से एक युवती ने छलांग लगा दी है. जिसकी मौत हो गई सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है. हालांकि जांच में यह पता चला है कि 1 दिन पहले भी यह युवती ओजस इंपीरिया आई थी और कुछ देर रुकने के बाद वहां वापस चली गई थी.
ये भी पढ़ें:-
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा
मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |