रक्षाबंधन पर जेल में पकड़ी गई नशे की सामग्री, कई बहनों ने की नियमों की अनदेखी

MP News: रक्षाबंधन के खास मौके पर कई बहनों ने नियमों की अनदेखी करते हुए नशीले पदार्थों को जेल में ले जाती हुई पकड़ी गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को हजारों बहनें अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं. जेल प्रशासन ने इस मौके पर खुली जेल में विशेष व्यवस्थाएं की थीं, ताकि बहनें आसानी से भाइयों से मिल सकें और राखी बांध सकें.

तलाशी में पकड़ी गईं

हालांकि, इस भीड़ में कुछ बहनों ने त्योहार की पवित्रता को ठेस पहुंचाई. जेल प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ कि कुछ महिलाएं अपने भाइयों के लिए नशे की सामग्री छुपाकर लाई थीं. महिला प्रहरी द्वारा की गई गहन तलाशी में साड़ी की सिलाई, बच्चों के ताबीज, बच्चों के कपड़े, अंगवस्त्र और पूजा सामग्री में छुपाई गई नशीली वस्तुएं बरामद हुईं.

जेल में ₹50 से अधिक राशि ले जाने पर पाबंदी होने के बावजूद कई महिलाएं इस नियम का भी उल्लंघन करती पाई गईं. जेल प्रशासन ने ऐसे मामलों में कई महिलाओं को चेतावनी देकर वापस भेजा, हालांकि किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया.

सहायक जेल अधीक्षक अंजू मिश्रा  ने कहा कि रक्षाबंधन का यह अवसर कैदियों और उनके परिवारों के लिए भावनात्मक जुड़ाव का दिन होता है, लेकिन कुछ लोगों के गलत प्रयासों से इसकी गरिमा आहत होती है. प्रशासन ने भविष्य में और कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें दो समुदायों के बीच जमकर चले पत्थर और शराब की बोतलें, तीन थानों की पुलिस ने पहुंच किया नियंत्रित

ये भी पढ़ें जबलपुर में पार्षद पर लगा प्रताड़ना का आरोप, प्रॉपर्टी डीलर ने जहर खाकर सुसाइड का किया प्रयास

Topics mentioned in this article