MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुछ बदमाशों ने देर रात एक शराब दुकान पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आस-पास हड़कंप मच गया. घटना जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की है. बताया जा रहा है कि ये वारदात तब हुई जब बदमाशों ने शराब दुकान से शराब की मांग की. इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार को शराब के पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार, शराब दुकान पर दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे. उन्होंने शराब की मांग की लेकिन जब दुकानदार ने पैसे मांगे, तो दोनों बदमाश गुस्से में आ गए. पहले दोनों ने बहस की और फिर अचानक हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में नहीं लगी चोट
वो तो गनीमत रही कि गुस्साए बदमाशों ने जब फायरिंग की तो वारदात में कोई घायल नहीं हुआ. दुकानदार बाल-बाल बच गया. इस पूरी घटना को दुकान में लगे CCTV कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
लोगों में दहशत का माहौल
घटना की खबर मिलने के बाद खमरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और बदमाशों की पहचान के लिए छानबीन शुरू की. घटना के बाद से आस-पास के इलाके में दहशत फ़ैल गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
'मनपसंद' शराब App पर सियासत ! कांग्रेस ने कहा- शराबखोरी बढ़ेगी, BJP बोली- आप पापमुक्त नहीं