MP : नदी के अंदर छिपा है लाखों रुपये का सोना-चांदी, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला 

MP Crime News: मध्य प्रदेश में चोरों ने चोरी किए गए सामान को छिपाने नया तरीका अपनाया है. यहां आदतन चोर ज्वेलरी पार कर नदी के अंदर छिपाते थे. लेकिन इनका भंडाफोड़ अब हो गया है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी के अंदर छिपाये हुए लाखों रुपये के जेवर को खोज निकाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी के बाद गहनों को नर्मदा नदी में छिपाने की अनोखी तरकीब अपनाता था. यह गिरोह चोरी के बाद जेवरों को भटौली घाट के पास नर्मदा नदी में एक निश्चित स्थान पर छिपा देता था. बाद में गिरोह के सदस्य नदी में गोताखोर को लगाकर इन्हें वापस निकाल लेते थे. 

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस को हाल ही में विजयनगर इलाके में हुई दो बड़ी चोरियों के सिलसिले में जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने गिरोह के एक नाबालिग सदस्य को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि चोरी के गहने नर्मदा नदी में छिपाए गए. इसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई. इसके बाद चोरी किए इन गहनों को तलाशने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को नदी में उतारा. 

सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी

पुलिस ने होमगार्ड और एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स) की मदद से भटौली घाट पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. जवानों ने बोट का इस्तेमाल कर लंगर और कांटे की मदद से नदी की गहराई में गहनों की तलाश की. ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और नदी से बड़ी संख्या में सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए. अब भी सर्चिंग अभियान चल रहा है. 

पुलिस ने जब्त गहनों को अपने कब्जे में लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य चोरियों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें पेट के अंदर कैंची! लापरवाही पड़ गई भारी, दो साल बाद खुलासा हुआ तो मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

शहर में बढ़ी सतर्कता

इस खुलासे के बाद पुलिस ने विजयनगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी है. शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को दें. यह घटना दिखाती है कि कैसे अपराधी नए तरीके अपनाकर कानून से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी मदद से ऐसे मामलों का पर्दाफाश संभव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Bus Sangwari App: बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग, टाइमटेबल और रूट की भी मिलेगी जानकारी, CM ने किया लांच

Topics mentioned in this article