Jabalpur Crime: वर्चस्व की लड़ाई में जमकर फायरिंग-चाकूबाजी, एक की मौत और आधा दर्जन घायल

Jbalpur Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना अंतर्गत तीन दिन पहले हुए बर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों गुटों की ओर से चाकूबाजी के साथ फायरिंग की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jbalpur Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना अंतर्गत तीन दिन पहले हुए बर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों गुटों की ओर से चाकूबाजी के साथ फायरिंग की गई.  इस विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लड़कों को चोटें पहुंची हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी और मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक की मौत हो गई. 

परिजनों ने किया चक्का जाम 

युवक गोलू की मौत के बाद गुस्साए परिवार जनों ने चौराहे पर लाश को रखकर 3 घंटे से ज्यादा चक्का जाम किया. उनका आरोप था कि पुलिस ने जो लड़के घायल हुए हैं उनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर अस्पताल से जेल भेज दिया है. जबकि हत्या करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं.

Advertisement

यह है मामला

पुलिस का कहना है कि पुरानी बस्ती में रहने वाले शंकर साहू, मोहित झारिया, गोलू गिरी और प्रवेश ठाकुर का विवाद क्षेत्र में ही रहने वाले दीपक पटेल, अंबर पटेल, राजा पटेल और आकाश पटेल जो भाजपा के पूर्व पार्षद के परिवार के सदस्य हैं, से चल रहा था. दो दिन पहले मोबाईल पर गाली गलौच की बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ. लेकिन क्षेत्र वासियों के हस्तक्षेप से विवाद शांत हो गया. देर रात दोनों पक्षों ने विवाद सुलझाने का मन बनाया और विवाद सुलझाने के लिए बस्ती में मिलने बुलाया, लेकिन इसी बीच विवाद सुलझने की जगह और उलझ गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

क्षेत्र में पुलिस बल तैनात

विवाद को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है. दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी झगड़े हो चुके हैं. मामला गर्म होने की वजह से फिर से विवाद ना हो इसके लिए पुलिस बल बढ़ाया गया है. एडिशनल एसपी आनंद कलदमी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 आरोपी शामिल हैं. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रशासक चलाएंगे 'शहर की सरकार', नगरीय निकाय चुनाव में हो सकती है देरी