Jabalpur Doctor Murder: जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के शहजपुर फ्लाईओवर के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो वाहन चालक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के भुवारा बायपास गांव निवासी 30 वर्षीय डॉ. महेंद्र साहू जो BAMS डाक्टर थे और स्कॉर्पियो को किराए पर भी चलाते थे, वे अपनी स्कॉर्पियो वाहन से उज्जैन जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान शहजपुर फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गए. गंभीर चोटों के चलते महेंद्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने कुछ सीसीटीवी बरामद किया है जिसमें दो वाहनों में छह लड़के दिखाई दे रहे हैं जिन्हें संदिग्ध मानकर पुलिस छानबीन कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.
लोगों में आक्रोश
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने परिजनों और नागरिकों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Bastar Pandum 2026: राष्ट्रपति मुर्मू को बस्तर आने का न्यौता; CM साय ने बस्तर पंडुम महोत्सव के बारे ये कहा
यह भी पढ़ें : MP में कृषि वर्ष 2026 की तैयारी; CM मोहन ने समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश के लिए जानिए कैसा वर्क प्लान बनाया
यह भी पढ़ें : RSS Chief Mohan Bhagwat in Bhopal: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- शिव समान है संघ; सभ्य समाज पर भागवत बाेले