MP में आदिवासियों के लिए 'शालिनी ऐप' लॉन्च, CM बोले- अगले साल 5000 छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती भी करेंगे 

MP News: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने 'शालिनी ऐप' लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2026 को 5000 छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को आदिवासी समाज के लिए बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 'शालिनी ऐप' लॉन्च किया. उन्होंने शनिवार को जबलपुर में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्‍होंने आदिवासियों के समग्र विकास और कल्याण के लिए 662 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

यह कार्यक्रम जबलपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. राज्य भर में जनजातीय गौरव दिवस के लिए व्यापक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ जनजातीय कल्याण योजनाओं और उनकी समृद्ध संस्कृति व इतिहास से संबंधित जानकारी देने के लिए सरकार का 'शालिनी ऐप' लॉन्च किया.

सीएम मोहन यादव ने आदिवासियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकौशल क्षेत्र कई महान आदिवासी नायकों की जन्मभूमि है. उन्होंने उल्लेख किया कि गोंड शासकों ने शक्ति और सुशासन में योगदान दिया. उन्‍होंने कहा कि जबलपुर से गोंडवाना के शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने देशभक्ति की अभूतपूर्व मिसाल कायम की.

सीएम ने कहा कि 1857 में महाराजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित की थी. 1923 में जब राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन अपने चरम पर था, छिंदवाड़ा के आदिवासी नायक बादल भोई और हजारों आदिवासी योद्धा स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए और अपने प्राणों की आहुति दी.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत सभी बालिका छात्रावासों और आश्रमों का नाम अब वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा. इसी प्रकार, बालक छात्रावासों का नाम महाराजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने 2026 में 5,000 छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती की भी घोषणा की.

इससे पहले, मुख्यमंत्री यादव ने जबलपुर में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में से एक अलीराजपुर में भी इसी तरह के एक कार्यक्रम को संबोधित किया और महान बिरसा मुंडा और अन्य आदिवासी नायकों को याद किया.मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को याद किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CM साय का बड़ा बयान, बोले - कांग्रेस हो चुकी है फ्यूज बल्ब, विपक्षी हार से लगातार बौखला रहे हैं...

Topics mentioned in this article