Railway Station Petrol Tanker Aagjani: मध्य प्रदेश के जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन पर खड़े पेट्रोल से भरे दो रेलवे टैंकरों में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से उसकी लपटें देखी जा सकती थीं. हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपने घर छोड़कर मैदानी इलाकों की ओर भागने लगे. प्रशासन ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया और रेलवे ने तत्काल सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया.
ऐसे हुई घटना
सूत्रों के अनुसार, बीपीसीएल (BPCL) के शाहपुरा-भिटोनी पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल और डीजल भरकर निकले टैंकर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे, तभी अचानक उनमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो रेक को अपनी चपेट में ले लिया. ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के चलते विस्फोट की आशंका को देखते हुए आसपास के इलाकों को खाली कराया गया.
रेलवे प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नर्मदा एक्सप्रेस को अधारताल, काशी एक्सप्रेस, अमरकंटक, पुणा-जसीडीह सहित कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया. वहीं, विंध्याचल एक्सप्रेस को बेलखेड़ा और रत्नागिरी एक्सप्रेस को विक्रमपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जबलपुर नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकायों से अग्निशमन दल मौके पर रवाना किए गए. दमकल विभाग की मुस्तैदी और तत्कालिक कार्रवाई के चलते आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस बड़ी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि आग अब पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है और स्थिति सामान्य हो रही है. प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलियम रेक के संचालन में सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर उजागर किया है. गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई हो जाने से एक बड़ी त्रासदी टल गई.
ये भी पढ़ें
रेलवे जनसंपर्क विभाग की जबरदस्त लापरवाही
जब रेलवे के ट्रैक पर पेट्रोलियम से भरे टैंकर धड़क रहे थे तब पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी इस घटना से बचते दिखाई दे रहे थे. सीपीआरओ, जनसंपर्क अधिकारी सभी मीडिया से बचते नजर आ रहे थे, एनडीटीवी ने जब अधिकारियों से अधिकृत सूचना के लिए चर्चा की तो सभी अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की थोड़ी देर बाद बताया जाएगा. देर रात PRO ने सिर्फ यही सूचना दी की रेल यातायात बहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें दलित दूल्हा घोड़ी पर बैठा तो लोगों ने पथराव कर की मारपीट, बारातियों के चप्पलें पहनने पर भी मचा जमकर बवाल
ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील