जबलपुर एयरपोर्ट: उद्घाटन के कुछ महीनों बाद ही फट गई वेटिंग केनोपी, PM ने किया था लोकार्पण

Jabalpur Airport: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर वेटिंग केनोपी फट गई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. यह एयरपोर्ट हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था. पिछले साल भी इसी तरह की घटना हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश के जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के निर्माण को अब संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है, जहां भव्यता तो दिखाई गई, लेकिन गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बारिश की ठीक शुरुआत भी नहीं हुई है और ड्रॉप एंड गो वेटिंग एरिया की केनोपी एक बार फिर फट गई है. न केवल मामूली दरारें, बल्कि दो स्थानों पर बड़े-बड़े हिस्से फट गए हैं, जिससे बारिश के दौरान आने वाले यात्रियों और उनके परिवारजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया गया था. इस आधुनिक और सुसज्जित टर्मिनल भवन को यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग ₹412 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया था. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं, चौड़ा रनवे, और यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक वृहद टर्मिनल परिसर शामिल है.

Advertisement

पिछले साल भी फटी थी वेटिंग केनोपी

हालांकि, उद्घाटन के महज़ कुछ ही महीनों बाद यह एयरपोर्ट विवादों में आ गया, जब 27 जून 2024 को जोरदार बारिश के दौरान ड्रॉप एंड गो एरिया की वेटिंग केनोपी अचानक फट गई और उसका हिस्सा नीचे खड़ी एक कार पर आ गिरा. सौभाग्य से इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन आयकर विभाग के एक अधिकारी की निजी कार को भारी नुकसान पहुंचा था.

Advertisement