5 दिनों में 8 घोड़ों की संदिग्ध मौत, आरोप-सट्टेबाजे का सबूत मिटाने के लिए भेजे गए थे जबलपुर, खुलासे के बाद हड़कंप 

 MP News: हैदराबाद से 57 घोड़ों को जबलपुर मंगवाया गया था. इनमें से 8 घोड़ों की अचानक मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रैपुरा गांव में पांच दिनों के अंदर 8 घोड़ों की मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया है. ये घोड़े हैदराबाद से जबलपुर लाए गए थे. घोड़ों की मौत के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है और आरोप लगे हैं कि सट्टेबाजी का सबूत मिटाने के लिए इन घोड़ों को जबलपुर भेजा गया था. 

रेस कोर्स खोलने की तैयारी थी 

रेस कोर्स खोलने की तैयारी कर रहे सचिन तिवारी ने हैदराबाद से 57 घोड़ों को मंगवाया था. इनमें से 8 की अचानक मौत हो गई. इन मौतों ने जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग को अलर्ट कर दिया है. जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल से 3 मई के बीच लाए गए घोड़े शुरुआत में पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन 5 दिनों के अंदर एक-एक कर 8 घोड़ों की मौत हो गई. घोड़ा मालिक सचिन तिवारी ने स्थिति की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम और रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय किया गया.

Advertisement

मृत और बीमार घोड़ों के ब्लड सेंपल जांच के लिए हरियाणा के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजे गए. अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 44 घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी प्रक्रियाएं जारी हैं.

Advertisement

डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रफुल्ल मून ने संभावना जताई है कि गर्मी और पेट की बीमारी (कॉलिक) से घोड़ों की मौत हुई है. पशुप्रेमी संगठन पेटा इंडिया से जुड़ीं सिमरन ईसर ने आरोप लगाया है कि ये घोड़े हैदराबाद में चलने वाली हॉर्स पावर सुपर लीग के हैं जिसका ऑनलाइन सट्टा फिलीपींस में चलता था. खुलासे के बाद सट्टेबाजों ने पुलिस के छापे से पहले सबूत मिटाने के लिए इन घोड़ों को अवैध रूप से जबलपुर भेज दिया था. सिमरन और उनके अधिवक्ता उमेश त्रिपाठी अब इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि मामले की पूरी जांच हो और दोषियों को सजा मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी बसवाराजू को ढेर करने वाले जवानों से मिले CM, बोले-दुर्गम पहाड़ों से भी ऊंचा है हमारे जवानों का हौसला

ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का आखिरी खत...DRG फोर्स निकालकर मार देगी, जहां भी हो छुप जाओ

Topics mentioned in this article