Raid: इटारसी रेलवे बुकिंग कार्यालय में छापा, सरकारी कोष में 4.50 लाख कम मिले, 2 कर्मचारी निलंबित

Raid in Itarsi Railway Booking Office: जबलपुर सतर्कता विभाग के अधिकारियों को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर टीम ने कार्यालय में शुक्रवार को दबिश दी. जांच के दौरान टीम ने बुकिंग विंडों में पदस्थ कर्मचारियों की शासकीय और निजी राशि का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गड़बड़ी पाई गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raid in Itarsi Railway Booking Office: जबलपुर रेल सतर्कता विभाग की टीम ने इटारसी रेलवे बुकिंग कार्यालय में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन पर संचालित टिकट बुकिंग कार्यालय में जमा होने वाले कैश में 4.50 लाख रुपये कम मिले. जिसके बाद रेल विभाग ने दो महिला कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. 

बड़े हेराफेर की आशंका

जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान टिकट बिक्री के आंकड़े और कर्मचारियों की निजी राशि का हिसाब गड़बड़ पाया गया. इस दौरान सरकारी कोष में भी करीब 4.50 लाख रुपये कम थे. प्राथमिक जांच के बाद रेलवे ने ऑन ड्यूटी बुकिंग क्लर्क और एक महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया.

शिकायत के बाद कार्यालय में दी गई दबिश

जबलपुर सतर्कता विभाग के अधिकारियों को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर टीम ने कार्यालय में शुक्रवार को दबिश दी. इस दौरान टीम ने बुकिंग विंडों में पदस्थ कर्मचारियों की शासकीय और निजी राशि का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गड़बड़ी पाई गई. 

दो कर्मचारियों पर निलंबित

इस कार्रवाई के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया. जांच पूरी होने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक भावना अवकाश पर थी, जिन्हें शनिवार को उनके बयान लेने के लिए तलब किया गया था. इसके अलावा राय की जगह मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक दीपा मेहरा को बुकिंग का कार्यभार सौंपा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP का मजदूर 9 महीने में बना करोड़पति ! जानें कैसे बदली किस्मत?

Topics mentioned in this article