MP: चाइनीज मांझे से फिर हुआ हादसा, बाइक पर जा रहे युवक का कटा गला, हालत गंभीर 

MP News: मध्य प्रदेश के इटारसी में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया है.गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

ऐसे हुई घटना

इटारसी के कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाला यूपी निवासी कृष्णा रावत जब किसी काम से इटारसी आया, तब वापस जाते वक्त शनि मंदिर के पास चाइनीज मांझे के जाल में उलझ गया. जिससे वाहन चालक का गला कट गया. गंभीर हालत में उसे इटारसी के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर की टीम ने लगभग चार घंटे के अथक प्रयास से सफल ऑपरेशन किया है.  डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी घायल की स्थिति सामान्य नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें 

लोगों में रोष

नर्मदापुरम चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाओं पर समय-समय पर प्रशासन द्वारा जांच कर अपने काम की इतिश्री कर ली जाती है. लेकिन प्रशासन को शायद यह नहीं मालूम कि चाइनीज मांझे से किसी की जान भी जा सकती है, ऐसी ही एक घटना नर्मदापुरम जिले के इटारसी में घटी जहां दो पहिया वाहन चालक चाइनीज मांझे के मकड़ जाल में उलझकर अपना गला कटवा बैठा. इस घटना के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका

Advertisement
Topics mentioned in this article